
आजकल दो ही चीजें ट्रेंड में हैं. पहला कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन और दूसरी हमारी उर्फी जावेद. ऐसा कोई दिन नहीं जाता है. जब उर्फी जावेद किसी वजह से चर्चा में न रहें. उर्फी को कितना भी इग्नोर कर लो, लेकिन किसी न किसी कारण से नजरों में आ ही जाती हैं. कितनी दफा ऐसा भी हुआ है कि उन्होंने अपनी हरकतों से लोगों को चौंकाया है. बिल्लुक लेटेस्ट मामले की बात करें, तो उर्फी हाथों में गीता पकड़े दिखाई दीं. ये टीजर था. पूरी कहानी जानकर और हैरानी होगी.
टी-शर्ट पहन कर इतराती दिखीं उर्फी
उर्फी जावेद हमेशा ही कटे-फटे कपड़े पहने दिखती हैं. इसलिये अब उन्हें पूरे कपड़ों में देखने की आदत नहीं रही. पर ये क्या हुआ. हाल ही में उर्फी व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहने दिखीं. ये टी-शर्ट कोई नॉर्मल टी-शर्ट नहीं थी, बल्कि जावेद अख्तर के नाम की टी-शर्ट थी. टी-शर्ट पर उन्होंने लिखा हुआ था कि वो जावेद अख्तर की पोती नहीं हैं. उन्होंने ऐसा क्यों लिखा था. ये जानने के लिये आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और पूरा किस्सा पढ़ें. तब तक हम आगे की बात जारी रखते हैं.
Urfi Javed का नया ड्रामा, हाथ में गीता, टीशर्ट पर लिखा जावेद अख्तर का नाम, क्या है वजह
व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक लेगिंग में उर्फी काफी सभ्य और क्यूट लग रहीं थीं. यही नहीं, इस दौरान वो हाथों में गीता पकड़े भी नजर आईं. एक ही दिन में उर्फी ने दो बड़े काम करके लोगों को हैरानी में डाल दिया. इससे भी बड़ी बात ये है कि इस बार उर्फी को कमेंट में ताने नहीं, बल्कि तारीफें मिल रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि उर्फी इन कपड़ों में अच्छी दिख रही हैं. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि हाथों में भगवद गीता आते ही वो बदल गईं.

लाइमलाइट बटोरने में प्रो हैं उर्फी
उर्फी को लेकर कहना गलत नहीं होगा कि वो लाइमलाइट बटोरने में काफी प्रो हो चुकी हैं. कभी कपड़े, तो कभी स्टेटमेंट. कुछ न कुछ करके वो लाइमलाइट में आ जाती हैं. वहीं जनता भी उन पर पैनी नजर बनाये रखती है. उर्फी कुछ भी करती हैं. फौरन सोशल मीडिया पर वारयल हो जाता है. हांलाकि, कभी-कभी लोग उर्फी पर कुछ ज्यादा ही भड़ास निकाल देते हैं, जो कि सही नहीं है.
बाकी ये उर्फी की लाइफ है. वो जैसे चाहे रहें, जो चाहें करें. हमें उससे क्या.