scorecardresearch
 

अतरंगी है Urfi Javed का फैशन! बिकिनी पर सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहनकर ढाया कहर, देखकर उड़े यूजर्स के होश

उर्फी जावेद अपने अतरंगी और बोल्ड फैशन सेंस से हर किसी को हैरान कर देती हैं. अब एक बार फिर से उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना ऐसा लुक शेयर किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी ने पहनी सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस
  • सोशल मीडिया पर छाया उर्फी का लुक

क्या अदा...क्या जलवे और क्या फैशन सेंस...उर्फी जावेद आपने तो वाकई कमाल कर दिया है. उर्फी की नई ड्रेस देखकर तो फैंस यही कह रहे हैं कि फैशन के मामले में उर्फी जावेद की सोच और दिमाग सच में सबसे आगे है. फैशन के मामले में उनका किसी से कोई मुकाबला ही नहीं है. एक्ट्रेस की नई ड्रेस देखकर अच्छे-अच्छों का सिर चकरा सकता है. 

उर्फी ने बनाई सेफ्टी पिन से ड्रेस

उर्फी जावेद ने नए वीडियो में अपना नया लुक फैंस के साथ शेयर किया है. उर्फी की नई ड्रेस इतनी अनोखी है कि शायद ही आपने कभी ऐसी कोई ड्रेस देखी होगी. अब आप सोच रहे होंगे कि उर्फी ने ऐसा भी क्या पहन लिया.

अरे यकीन नहीं आ रहा है तो उर्फी जावेद का लेटेस्ट पोस्ट देख लीजिए. हमेशा अपने बोल्ड और सिजलिंग फैशन सेंस से लोगों के होश उड़ाने वाली उर्फी जावेद ने अब सेफ्टी पिन से ड्रेस बनाकर पहनी है. उर्फी अपने नए वीडियो में डार्क ब्राउन कलर की बिकिनी पहने हुई दिखाई दे रही हैं. बिकिनी पर उन्होंने सेफ्टी पिन से वन पीस ड्रेस बनाकर पहनी है. 

Shocking! शादीशुदा हैं Munawar Faruqui, लॉक अप में खोला बड़ा राज, बोले- बेटे के लिए कर रहा शो 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

 

वीडियो में उर्फी डांस करते हुए सेफ्टी पिन से बनी अपनी अनोखी ड्रेस को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. उर्फी  के चेहरे पर उनकी ड्रेस को लेकर खास एक्साइटमेंट साफ देखी जा सकती है. वीडियो के कैप्शन में उर्फी ने अपनी ड्रेस की डिटेल भी फैंस के साथ शेयर की है. उर्फी ने कैप्शन में लिखा- ये ड्रेस पूरी तरह से सेफ्टी पिन से बनी है. इसे बनाने में 3 दिन लगे हैं. 

दीपिका, कटरीना... लंबी हैं रणबीर की अफेयर लिस्ट, क्या आलिया को है इससे परेशानी? 

उर्फी ने अपनी इस बोल्ड ड्रेस के साथ अपने मेकअप को भी खास रखा है. ब्राउन ग्लॉसी लिपस्टिक, आईलाइनर और  हाईलाइटर के साथ उन्होंने अपने मेकअप लुक को कंप्लीट किया है. 

लोग ऐसे कर रहे रिएक्ट

उर्फी को बिकिनी पर सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहने देखकर कुछ लोग जहां उनके स्टाइल स्टेटमेंट की तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोग उर्फी को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मछली पकड़ने वाली ड्रेस पहनी है. कई लोग उर्फी की ड्रेस का खूब मजाक उड़ा रहे हैं. 

 


 

Advertisement
Advertisement