अपने बेबाक अंदाज को लेकर मशहूर बिग बॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली ने एक और रील शेयर कर फैंस को घायल कर दिया है. अपनी हॉटनेस, बोल्डनेस के लिए जानी जाने वाली निक्की तंबोली कई तस्वीरें और रील शेयर कर फैंस को अटरेक्ट करती नजर आती हैं. हाल ही में निक्की ने ब्लू गाउन पहने अपनी एक और रील शेयर की है. जिसमें निक्की अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बना रही हैं.
वीडियो देख निक्की के फिगर की हुई तारीफ
शेयर किए हुए वीडियो में निक्की, आशा भोसले और मोहम्मद रफी के गाने चुरा लिया है तुमने जो दिल को के रीमेक पर अलग-अलग अदाओं में लुक देती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए निक्की ने लिखा- ऐम टू बी मर मेजिंग. जिसका अर्थ है निक्की मरमेड बनने की पूरी कोशिश में हैं. हमेशा की तरह फैंस कमेंट सेक्शन में निक्की की तारीफ करते नहीं थक रहे. कोई उनकी फिगर की तारीफ कर रहा है. तो किसी ने कहा वाकई चुरा लिया है तुमने दिल को. एक और फैन ने कमेंट करते हुए निक्की को बॉमशैल बताया है.
शादी के बाद ससुराल में करिश्मा तन्ना का गृह प्रवेश, वीडियो आया सामने
प्रतीक सहजपाल निक्की के फवरेट
निक्की तंबोली ने कई रियलिटी शो और अपनी बोल्डनेस के चलते कुछ ही समय में दर्शकों के बीच पहचान बना ली है. पहले बिग बॉस 14 में निक्की ने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीता. उसके बाद वह खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आईं. हाल ही में निक्की बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 में गेस्ट के तौर पर भी नजर आई थीं. जहां उन्होंने प्रतीक सहजपाल को अपना पसंदीदा कंटेस्टेंट बताया था.

मां का आशीर्वाद लेते हुए Pratik Sehajpal ने काटा केक, शेयर किया वीडियो
2019 में किया था फिल्मी डेब्यू
निक्की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपनी फैन फॉलोइंग मेनटेन रखती हैं. निक्की ने 2019 में तेलुगु हॉरर कॉमेडी फिल्म चिकती गाडिलो चिथाकोटुडु में पूजा की भूमिका निभाते हुए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. तभी से यह फैन्स की फेवरेट बनी हुई हैं.