कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सिनेशन का प्रोसेस चालू है. स्टार्स भी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आग्रह कर रहे हैं पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं. उन्होंने भी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए रिक्वेस्ट की है, लेकिन उन्होंने साथ ही कुछ स्टार्स पर तंज कसा है.
बता दें कि 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं.
निया शर्मा ने किया ट्वीट
निया शर्मा ने लिखा- इस राष्ट्र के हर जागरुक सेलेब्स ('Woke celebrity') ने लोगों से टीकाकरण करवाने का आग्रह किया. कृपया उन सेंटर्स के नाम का उल्लेख करें, जो इस समय आसानी से उपलब्ध हैं, ताकि कतार में लगे हजारों लोग अब बेवकूफ न दिखें. हमें टीकाकरण करवाने की आवश्यकता है.
Every woke celebrity of this nation urging people to get vaccinated...Kindly mention the name of the centres that have it readily available at this moment so that people queuing up in thousands for days now don’t look stupid.
— NIA SHARMA (@Theniasharma) April 29, 2021
P.S we need to get vaccinated.
ब्लैक ड्रेस में टीवी की गोपी बहू का ग्लैमरस लुक, देखें PHOTOS
बता दें कि महामारी के इस मुश्किल दौर में कई सेलेब्रिटी ऐसे भी हैं लोगों की मदद को आगे आए हैं. सोनू सूद तो इस समय में रियल लाइफ हीरो बनकर उभरे हैं. अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सितारों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. अक्षय कुमार ने हाल ही में 1 करोड़ रुपये गौतम गंभीर फाउंडेशन में दिए हैं.
निया शर्मा की बात करें तो उन्हें शो काली: एक अग्निपरीक्षा और एक हजारों में मेरी बहना है से फेम मिला था. उनका शो जमाई राजा भी काफी चर्चा में रहा. रबि दुबे संग उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद की जाती है. निया शर्मा अपने फैशन सेंस और ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती है. उनके लुक्स और फोटोशूट खूब वायरल होते हैं.
दिशा परमार का खुलासा, बिग बॉस में राहुल वैद्य का प्रपोजल सुनकर रो पड़ी थीं