scorecardresearch
 

अरमान कोहली की गिरफ्तारी पर बोलीं सोफिया हयात- अच्छा इंसान बनने का किया था वादा

सोफिया ने कहा कि जब अरमान कोहली ने उनसे माफी मांगी तो वो काफी शॉक्ड हो गई थीं. लेकिन बाद में उन्होंने उनके साथ सुलह कर ली थी. सोफिया ने बताया, "अरमान ने उनसे एक अच्छा इंसान बनने का वादा किया था और वो उन सभी बातों के लिए माफी मांग रहे थे, जो बिग बॉस के दौरान हुई थीं." 

Advertisement
X
सोफिया हयात और अरमान कोहली
सोफिया हयात और अरमान कोहली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अरमान की गिरफ्तारी पर सोफिया का रिएक्शन
  • सोफिया ने अरमान को लताड़ा है
  • अरमान ने सोफिया से मांगी थी माफी

एक्टर और बिग बॉस फेम अरमान कोहली के घर में छापेमारी के बाद NCB ने रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. अरमान की गिरफ्तारी पर अब उनके साथ बिग बॉस में रहीं सोफिया हयात ने रिएक्ट किया है. सोफिया ने बताया कि अरमान ने हाल ही में उनसे माफी मांगने के लिए एक कॉमन फ्रेंड के जरिए कॉन्टैक्ट किया था. 

अरमान ने सोफिया से मांगी थी माफी
सोफिया ने कहा कि जब अरमान कोहली ने उनसे माफी मांगी तो वो काफी शॉक्ड हो गई थीं. लेकिन बाद में उन्होंने उनके साथ सुलह कर ली थी. सोफिया ने बताया, "अरमान ने उनसे एक अच्छा इंसान बनने का वादा किया था और वो उन सभी बातों के लिए माफी मांग रहे थे, जो बिग बॉस के दौरान हुई थीं." 

सोफिया ने आगे कहा, "मैंने उनपर भरोसा किया और उन्हें सेकेंड चांस दिया. लेकिन मैंने उनसे यह भी कहा था कि वो यूथ के लिए एग्जांपल सेट करते हैं, इसलिए उन्हें उनको प्रेरित करना चाहिए, ना कि माहिलाओं के प्रति वॉयलेंट होना."

Bigg Boss: राकेश से लड़ाई के बाद Shamita Shetty का ब्रेकडाउन, बाथरूम में लॉक होकर फूट-फूटकर रोईं, बोलीं- नहीं खेलना गेम

टॉप सेक्सी वुमेन में शुमार, एक्ट्रेस संग किया लिपलॉक, अब बिग बॉस का टेंपरेचर हाई करेंगी निया शर्मा 

Advertisement

अरमान की गिरफ्तारी पर सोफिया ने कही ये बात
NCB द्वारा अरमान की गिरफ्तारी पर  सोफिया ने कहा, "उनके घर में ड्रग मिलने की खबर सुनी तो अब मुझे लग रहा है कि क्या उनकी माफी सच्ची थी? लेकिन मुझे लगता है कि वो उस समय दिल से बोल रहे थे. हालांकि, उनका बिहेवियर दिखाता है कि उनके पास अपने लिए भी इज्जत की कमी है. वो दिखाते हैं कि वो खुद की भी इज्जत नहीं करते हैं." सोफिया ने यह भी आशा की कि वो अपनी जिंदगी के अंधेरे और दर्द से बाहर निकल जाएं." 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat)

सोफिया हयात की वजह से पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं अरमान
बता दें कि बिग बॉस 7 में पार्टिसिपेट करने के बाद भी अरमान कोहली गिरफ्तार हो चुके हैं. दरअसल, सोफिया हयात ने अरमान पर उन्हें मोप से मारने की शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, पहले उनपर सांताक्रूज़ पुलिस ने हमला करने का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन लोनावाला की पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था. 

 

Advertisement
Advertisement