बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और राकेश बापट का कनेक्शन हर गुजरते दिन के साथ इंटेंस हो रहा है. राकेश संग शमिता का बढ़ रहा लगाव टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. दोनों घर में अक्सर ही एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखे जाते हैं. लेकिन अब राकेश के लिए शमिता का पोजेसिव नेचर भी दिखने लगा है. शमिता राकेश को लेकर काफी पोजेसिव नजर आ रही हैं.
राकेश की पॉकेट से मिली दिव्या की लिप बाम
दरअसल, हाल ही के लाइव टेलीकास्ट में दिखाया गया कि सभी घरवाले लिविंग एरिया में मस्ती कर रहे थे, तभी अचानक राकेश की पैंट की पॉकेट से दिव्या अग्रवाल की लिप बाम गिर जाती है. इसपर प्रतीक और निशांत राकेश का खूब मजाक उड़ाते हैं कि राकेश की पॉकेट से किसी की लिपस्टिक गिरी है. कंटेस्टेंट्स को लगता है कि वो लिपस्टिक शमिता की है. लेकिन राकेश सबको बताते हैं कि यह दिव्या की है. इसके बाद निशांत भी मजे लेते हुए कहते हैं कि सौतन की लाली और ये सुन सभी घरवाले खूब हंसते हैं.
राखी ने नाक का इलाज कराकर जैस्मिन पर कसा तंज, खफा फैंस ने कर दिया ट्रोल
KBC 13: ये था 7 करोड़ रुपये का सवाल जिसका जवाब नहीं दे पाईं हिमानी बुंदेला, किया क्विट
राकेश से नाराज हुईं शमिता
किचन एरिया में काम कर रहीं दिव्या इसपर कहती हैं कि उसको चाहिए थी तो मैंने दे दी. हालांकि, शमिता शेट्टी इस बात से काफी अपसेट दिखीं कि राकेश ने उनके बजाए दिव्या से लिप बाम क्यों ली. शमिता अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए राकेश पर तंज कसते हुए कहती हैं- शमिता शेट्टी के पास कम मेकअप है क्या?
शमिता को नाराज होता देखकर राकेश अपनी सफाई भी देते हैं और उन्हें सॉरी भी बोलते हैं. लेकिन शमिता राकेश से कहती हैं कि वो उनके लिए पोजेसिव हैं. इसके बाद राकेश शमिता को किस करके मनाते हैं. ये देखकर साफ कहा जा सकता है कि शमिता राकेश के लिए अब पोजेसिव होती जा रही हैं.