लेखक के रूप में हुई नीना गुप्ता की वापसी, एकता कपूर के लिए लिखी कहानी
बॅालीवुड की अदाकारा नीना गुप्ता अब जल्द ही एएलटी बालाजी पर अपनी लिखी हुई एक कहानी 'कहने को हमसफर है ' शुरू करने जा रही है, जिसमें रोनित रॅाय और मोना सिंह अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
सीरियल 'खानदान' से छोटे पर्दे पर अपना सफर शुरू करने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने एक बार फिर लेखक के तौर पर सारियलों की
दुनिया में कदम रखा है. नीना ने एकता कपूर के वैंचर एएलटी बालाजी के एक वेब सीरीज 'कहने को हमसफर
है' की कहानी लिखी है. इस वेब सीरीज में रोनित रॅाय और मोना सिंह अहम किरदार निभाते
नजर आएंगे.
नीना इससे पहले भी लिख चुकी है इन सीरियलों की कहानी
इससे पहले नीना ने 'सांस' और 'पल छिन' जैसे शोज की कई कहानियां लिखी हैं और इस नई वेब सीरीज 'कहने को हमसफर है' से एक बार फिर वो सीरियल्स में इन्वाल्व होती नजर आएंगी.
क्या है 'कहने को हमसफर है 'की कहानी
सीरियल से जुड़़े एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बातचीत के दौरान बताया कि इस वक्त सीरियल के पहले भाग पर ही काम
हुआ है. साथ ही सीरियल के लिए रोनित और मोना को अहम किरदार के रूप में चुना गया है. 'कहने को हमसफर है' एक मेच्योर लव
स्टोरी है.
रोनित और मोना होंगे पहली बार साथ
वैसे तो रोनित और मोना दोनों ही अपनी उम्दा एक्टिंग के लिए सीरियल जगत में काफी मशहूर हैं पर यह पहली बार होगा जब ये दोनों
एक साथ छोटे पर्दे पर नजर आएंगे.
एएलटी बालाजी की कहानियां होंगी कुछ हटके...
इन दिनों एकता कपूर का एएलटी बालाजी काफी कोशिश कर रहा है कि अपने इस ऐप पर टीवी सीरियलों से कुछ हटकर कहानियां ला
सके. एएलटी बालाजी के एक शो 'रोमिल एंड जुगल' में शेक्सपीयर की 'रोमियो जूलियट' की कहानी को एक मॅार्डन अदांज में दिखाया
गया है. इसके अलावा जल्द ही इस ऐप पर सुभाष चंद्र बोस पर बनी एक वेब सीरीज दर्शाई जाएगी, जिसमें राजकुमार राव, सुभाष चंद्र बोस
का किरदार निभाते नजर आएंगे.