scorecardresearch
 

Naagin 6 ऋषभ के सामने आया प्रथा का असली रूप, अब कैसा पूरा होगा शेष नागिन का मकसद?

नागिन दुश्मनों के घर की बहू बनकर देश का बदला लेने के लिये आई थी. अभी बदले की छोटी सी शुरूआत हुई थी कि दुनिया के सामने उसका पर्दाफाश हो गया. शो की शुरूआत जिस तरह से हुई थी. उसे देख कर लगा नहीं था कि इतनी जल्दी नागिन का चेहरा सबके सामने आएगा.

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नागिन में जबरदस्त ट्विस्ट
  • गुजराल परिवार को लगा शॉक

Naagin 6 Promo : 'नागिन 6' के अपकमिंग एपिसोड में कई सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाले हैं. पिछले वीकेंड पर ऋषभ ने बड़ी चलाकी से प्रथा से शादी तो कर ली. पर शायद उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि वो एक नागिन को अपनी दुल्हन बना रहा है. आने वाले एपिसोड में प्रथा का असली रूप गुजराल परिवार के सामने आना वाला है. 

रीम को बचाने के लिये सामने आई नागिन 
बीते रविवार हर कोई यही आस लगाये बैठा था कि रीम और ऋषभ दोस्त से हमसफर बनने जा रहे हैं. पर ऋषभ ने देश बचाने के लिये अपनी ख्वाहिशों की कुर्बानी दे दी. जिसके बाद वो रितेश की जगह मंडप में प्रथा के साथ खुद बैठ गया. इस बीच घरवालों को भी जरा सा शक नहीं हुआ कि प्रथा की शादी रितेश से नहीं, बल्कि ऋषभ से हो रही है. 

गले में पहनी जंजीरें-लगाए ताले, बिना टॉप के सड़क पर उर्फी, उड़े लोगों के होश

घर में हुई इतनी सारी उथल-पुथल के बीच अगर किसी का बुरा हुआ है, तो वो रीम. बेचारी बिना कसूर बली का बकरा बन गई. वो रिश्ता टूटने से इतनी दुखी है कि आने वाले एपिसोड में अपनी जान लेती दिखाई देगी. फिर क्या शेष नागिन ने तो वैसे ही मासूमों की जिंदगी बचाने का प्रण लिया है. रीम को बचाने के लिये शेष नागिन अपने असली रूप में सबके सामने आ जाती है. इसके बाद सबके चेहरे पर क्या... क्या... क्या... वाला रिएक्शन देखने को मिलता है. 

Advertisement

UP Election Result 2022 : यूपी में फिर बाबा... Ravi Kishann ने दी Yogi Adityanath को जीत की बधाई

क्या इंतकाम लेने में सफल होगी नागिन?
नागिन दुश्मनों के घर की बहू बनकर देश का बदला लेने के लिये आई थी. अभी बदले की छोटी सी शुरूआत हुई थी कि दुनिया के सामने नागिन का पर्दाफाश हो गया. शो की शुरूआत जिस तरह से हुई थी. उसे देख कर लगा नहीं था कि इतनी जल्दी नागिन का चेहरा सबके सामने आएगा. पर हुआ उसका उल्टा. अब देखते हैं कि आगे नागिन असुरों से देश का बदला ले पाती है या फिर रीम के लिये खुद के मकसद की बलि चढ़ा देती है. 

Advertisement
Advertisement