टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. मेहंदी, हल्दी से लेकर मौनी की शादी तक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. फैंस को यह बेहद पसंद भी आईं. अब मौनी रॉय ने अपने संगीत की तस्वीरों को शेयर किया है. इन फोटोज में मौनी स्टनिंग लग रही हैं. संगीत में दूल्हे सूरज नांबियार भी ब्लैक आउटफिट में अपनी पत्नी मौनी के साथ नजर आए हैं.
सूरज, चांद और तारे लिख शेयर की पोस्ट
एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर संगीत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'सूरज, चांद और तारे, संगीत'. अपनी संगीत सेरेमनी में मौनी ने ऑफ व्हाइट और गोल्डन कॉम्बीनेशन का हेवी एंब्रॉयडरी वर्क वाला लहंगा पहना था. कुंदन की जूलरी, हाथों में मेहंदी और शाखा-पोला पहने मौनी काफी खूबसूरत नजर आई हैं. शानदार ड्रेस के साथ-साथ मौनी ने अपने संगीत में शानदार डांस कर लोगों का दिल जीता.
BB15: जब शो में Shamita Shetty को कहा गया 'आंटी', सुनकर एक्ट्रेस की मां को हुआ दुख, बयां किया दर्द
कई गानों पर किया डांस
घर मोरे परदेसिया, देसी गर्ल जैसे गानों में शानदार परफॉर्मेंस देकर मौनी ने फैंस को फिर एक बार अपनी तारीफ करने का मौका दिया. मौनी और सूरज के कपल डांस से भी लोग काफी इंमप्रेस हुए. कपल की परफॉरमेंस को 'डांस इंडिया डांस' फेम राहुल शेट्टी ने कोरियोग्राफ किया था.

शादी के बाद की संगीत सेरेमनी
मौनी रॉय और उनके पति सूरज नांबियार ने 27 जनवरी को गोवा में शादी की थी. 28 जनवरी को दोनों की संगीत सेरेमनी हुई. इस सेरेमनी में कई सेलेब्स शामिल हुए. मेहमानों ने जमकर डांस किया और खूब एन्जॉय किया था.
BB OTT कंटेस्टेंट Moose Jattana ने Raqesh Bapat के करियर पर कसा तंज, बताया 'बेवकूफ'
दो तरीके की रीति-रिवाजों के साथ की शादी
मौनी रॉय की शादी की खास बात यह है कि उन्होंने दो संस्कृतियों के रिवाजों के अनुसार शादी की है. मौनी बंगाली हैं तो वहीं उनके पति सूरज दक्षिण भारतीय संस्कृति से ताल्लुक रखते हैं. पहले गोवा में दोनों ने मलयालम रीति-रिवाजों के साथ शादी की. उसके बाद बंगाली रिवाजों से शादी की थी. दोनों सेरेमनी में मौनी का लुक देखते बनता है. व्हाइट साड़ी से लेकर लाल जोड़े तक में दुल्हन बनी मौनी के तस्वीरों के फैंस दीवाने हो रहे हैं.