ये देखो आंटी फिर से चढ़ गई उसके ऊपर... तेजस्वी प्रकाश के यह कहने कर बिग बॉस हाउस में बवाल मच गया. दरअसल फिनाले वीक के होटल स्टाफ टास्क में जब शमिता शेट्टी ने प्रतीक सहजपाल की पीठ पर बैठकर उनको मसाज दी तब तेजस्वी ने शमिता पर तंज कसते हुए कह दिया 'आंटी'.
शमिता हुईं ऐज शेम्ड
इस बात का दुख जितना शमिता शेट्टी को हुआ उतना ही बुरा लगा शमिता की मां सुनंदा शेट्टी को. बिग बॉस 15 के फिनाले वीक में शमिता शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी ने कहा कि शो में अपनी बेटी को ऐज शेम्ड और बॉडी शेम्ड होते देखना उनके लिए काफी मुश्किल था. सुनंदा ने कहा कि शो के दौरान जब उन्होंने देखा की उनकी बेटी शमिता को टारगेट किया जा रहा है तब वह टूट गईं. हालांकि तेजस्वी ने इस बात को लेकर जितनी माफी मांगी उतना ही अपने आपको डिफेंड भी किया.
क्यों दूसरी बार भी बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से चूकीं Rashmi Desai, बताया कहां हुई गलती?
मां का वीडियो देख इमोशनल हुए कंटेस्टेंट
बिग बॉस 15 फिनाले वीक में कंटेस्टेंट को उनकी मां का वीडियो दिखाया गया जिसको देख सभी के आंसू निकल आए, सभी की मां ने बिग बिग हाउस में अपने बच्चों के उन पलों के बारे में बात की जिस वक्त वह घर में टूट गए थे. और यह देख उनकी मां को भी काफी दुख पहुंचा था. जिसमें शमिता की मां सुनंदा ने कहा शमिता शो में कई कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद एक मजबूत दावेदार रही हैं.
BB15 Finale में Siddharth Shukla की याद में रो पड़ीं शहनाज, Salman Khan के भी निकले आंसू
शमिता की मां सुनंदा ने बयां किया दुख
टास्क के दौरान तेजस्वी ने शमिता को आंटी कहकर ऐज शेम किया. सुनंदा ने उस बात का जिक्र किया जब उन्होंने शमिता के बारे में बात की और कहा वह इस शो में बहुत कुछ कर चुकी हैं. शमिता को ऐज शेम और बॉडी शेम किया गया यह सब देखकर उस वक्त मुझे बहुत दुख हुआ था.
शो में शमिता ने बनाई अलग पहचान
साथ ही सुनंदा ने यह भी कहा कि शिल्पा शेट्टी की बहन के रूप में पहचाना जाना शमिता के लिए आसान नहीं था. उनके लिए, बिग बॉस 15 की सबसे अच्छी बात यह रही कि शमिता अपनी खुद की पहचान बना सकी हैं.