अपने अतरंगे फैशन सेंस को लेकर ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं, कभी फोटो तो कभी रील्स शेयर कर उर्फी अपने फैंस को सरप्राइज करती रहती हैं. हाल ही में उर्फी ने अपनी एक और रील शेयर की है, जिसमें वह अपने आउटफिट को फ्लॉन्ट कर रही हैं.
रील पर राखी सावंत ने किया रिएक्ट
रील शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा 'अपने आप को अपनी ही जगह रखो', साथ ही उर्फी ने आउटफिट ऑफ द डे का हैशटैग भी लगाया. उर्फी इस रील में नाइट सूट के बाद येलो आउटफिट में नजर आ रही हैं. कॉमेंट सेक्शन में उर्फी को लेकर फैंस के प्यार को देखकर लगता है कि वीडियो फैंस को बेहद पसंद आया है. साथ ही वीडियो पर बिग बॉस 15 की एक्स कंटेस्टेंट राखी सावंत ने भी हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है.
Kajol हुईं कोरोना पॉजिटिव, बेटी को मिस करते शेयर किया पोस्ट
फैन ने दी रील बनाने पर उर्फी को सलाह
किसी ने उर्फी को गॉर्जियस बताया तो किसी ने सेक्सी और शानदार भी बताया है. उर्फी आए दिन अपनी रील शेयर करतीं आ रही है, जिसको लेकर एक फैन ने कॉमेंट किया आप बहुत क्यूट हैं लेकिन डेली रुटीन से हटकर भी कुछ वीडियो बनाइए.
बढ़ती पॉपुलैरिटी का फैन ने किया जिक्र
बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद अपने कपड़ों और बेबाक अंदाज को लेकर उर्फी ने अपनी फैन फॉलोइंग मेनटेन रखी है. दिन प्रतिदिन उर्फी की फैन फॉलोइंग बढ़ती दिखी है. इसको देखते हुए एक फैन ने उर्फी को कहा उर्फी इस समय तुम्हारा प्रकाश सारे ब्रह्मांड में फैला हुआ है, इस कीमती समय का भरपूर फायदा उठाओ.
BB OTT कंटेस्टेंट Moose Jattana ने Raqesh Bapat के करियर पर कसा तंज, बताया 'बेवकूफ
उर्फी के नए गाने की रिलीज से खुश हुए फैंस
उर्फी की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बाद यह देखने को मिला है कि अब उर्फी नए प्रोजेक्ट्स लेकर सामने आ रही हैं. जहां पहले काम न मिलने के चलते उर्फी परेशान थीं, वही उनके नए गाने की रिलीज ने उर्फी के साथ साथ उनके फैंस को भी राहत की सांस दी है.