ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम ने अपने फैन्स को सरप्राइज दिया है. दरअसल, 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन के सारे एपिसोड्स अमेजन प्राइम पर एक दिन पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं, जिसे देखकर फैन्स खुश हैं. बता दें कि यह 4 जून को रिलीज होनी थी, लेकिन यह वेब सीरीज कुछ घंटे पहले ही रिलीज कर दी गई है. फैन्स इसे देखकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करनी शुरू कर दी है.
कुछ घंटे पहले रिलीज हुई वेब सीरीज
अमेजन प्राइम का शुक्रिया अदा करते हुए एक के बाद एक ट्वीट कर रहे हैं. कुछ ने वेब सीरीज के पहले एपिसोड की फोटो शेयर की है. कई फैन्स ने यह भी नोटिस किया कि वेब सीरीज को तमिल और तेलुगू भाषा में इसे रिलीज नहीं किया गया है. एक फैन ने लिखा, "यह शोटाइम है, क्योंकि द फैमिली मैन का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है. प्राइम वीडियो हमेशा हम लोगों को सरप्राइज देता है अपनी सीरीज रिलीज के कुछ घंटे पहले रिलीज करके." एक और फैन ने लिखा, "चलिए, खत्म करते हैं."
#TheFamilyMan2 is now streaming.
— राहुल 👿 (@namtohsunaahoga) June 3, 2021
Telegram users :* pic.twitter.com/GJUiZvtpUB
Woahh!!! #TheFamilyMan2 is live now :)
— Kaagaz Scanner (@KaagazS) June 3, 2021
Seeing acting of @BajpayeeManoj - pic.twitter.com/rY9XkkdkZ9
#TheFamilyMan2 #ManojBajpayee#Samantha #AmazonPrime I'm so excited for Season 2 of The Family Man.
— Deepanshu Tewari (@__tewari__) June 3, 2021
Meanwhile Season 2: pic.twitter.com/eS6EGsKGQD
Me after five minutes into The Family Man season 2 first episode: pic.twitter.com/AcBrLOQBFk
— Neeshantt🎭 (@thenishantrana) June 3, 2021
मालूम हो कि इस शो का निर्देशन राज और डीके ने संभाला है. यह एक ऐसे साधारण शख्स की कहानी है जो एक वर्ल्ड क्लास स्पाई भी होता है, श्रीकांत तिवारी. इसकी भूमिका मनोज बाजपेयी ने निभाई है. इस सीजन में समांथा अक्कीनीनी भी मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी. इसमें प्रियामणि, शरद केलकर, सनी हिंदुजा और वेदांत सिन्हा भी लीड रोल में हैं.
द फैमिली मैन 2 का नया प्रोमो रिलीज, डेस्क जॉब में फंसे मनोज बाजपेयी, दिखा अलग अंदाज
रिलीज से कुछ दिनों पहले मनोज बाजपेयी ने पूरी स्टार कास्ट और क्रू का शुक्रिया अदा किया था. उनका कहना था कि पेंडेमिक के समय में हम में से कई लोगों ने अपने पर्सनल लेवल पर दुख देखे. कई लोगों को खोया, लेकिन इस प्रोजेक्ट को बनाने में हर व्यक्ति का हाथ है. मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखा था, जिसमें ये सभी बातें मेनशन की थीं. इसके साथ ही मनोज बाजपेयी ने बताया था कि 'द फैमिली मैन 2' अभी तक का उनके सबसे चैलेंजिंग प्रोजेक्ट्स में से एक रहा है. इस दौरान कई उतार-चढ़ाव भी उन्होंने देखे हैं.