scorecardresearch
 

मोहित मलिक-अदिति ने दी बेटे की झलक, एक्टर बोले- मेरी दुनिया बदल गई है

आदिति ने बेटे की ब्लर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आपका आशीर्वाद और दुआएं अनमोल हैं. उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने छोटी-सी पॉजिटिविटी भेजी है. ये हमारे सपने के बिल्कुल सच होने जैसा है. ये एक ऐसा सपना था जो अभी तक सच नहीं लग रहा. शुक्रिया यूनिवर्स.'

Advertisement
X
मोहित मलिक और अदिति मलिक
मोहित मलिक और अदिति मलिक

टीवी कपल आदिति और मोहित मलिक ने हाल ही में अपने बेटे का स्वागत किया है. अदिति ने 29 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया था. दोनों ने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर किया था. अब मोहित और अदिति की जोड़ी ने फैन्स को अपने बेटे की झलक दी है. दोनों ने इन फोटोज को शेयर कर अपने फैन्स का दिल से शुक्रिया कहा है. साथ ही अपनी खुशी भी जाहिर की है.

मोहित-अदिति ने फैंस को कहा शुक्रिया

आदिति ने बेटे की ब्लर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आपका आशीर्वाद और दुआएं अनमोल हैं. उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने छोटी-सी पॉजिटिविटी भेजी है. ये हमारे सपने के बिल्कुल सच होने जैसा है. ये एक ऐसा सपना था जो अभी तक सच नहीं लग रहा. शुक्रिया यूनिवर्स.'

वहीं मोहित मलिक ने तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उनकी दुनिया ही बदल गई है. उन्होंने लिखा, 'मेरी दुनिया बदल चुकी है और तुम मेरे छोटे से चमत्कार इस जादू के पीछे थे. उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने अपनी दुआएं और प्यार भेजा है. हमारे छोटू के पास आ रही सभी पॉजिटिविटी के लिए आभारी रहूंगा.'

सर्जरी में नकुल मेहता ने ऐसे दिया पत्नी का साथ, जानकी ने साझा किया बेटे के जन्म का अनुभव

Advertisement
बेटे के आने की दी थी खुशखबरी
 
बता दें कि बेटे के जन्म के बाद भी आदिति ने एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में उनका बेटा अपने पिता मोहित मलिक की उंगुली को छू रहा था. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'डियर यूनिवर्स, आपकी इस दुआ के लिए शुक्रिया. आधी रात के रोने के लिए और उसके साथ जो भी आता है उसके लिए शुक्रिया. क्योंकि हम बेहद खुशनसीब है कि हमने अपने छोटे से बच्चे का स्वागत इस दुनिया में किया. ये यहां हैं और ये सच में जादुई है.'
 

अदिति की कॉल आने पर डर गए थे मोहित

इससे पहले एक इंटरव्यू में, मोहित मलिक ने पत्नी अदिति की प्रेगनेंसी के बारे बात की थी. मोहित ने बताया था कि कैसे अदिति ने उन्हें प्रेग्नेंट होने के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था, 'मैं शूट कर रहा था तो आदिति ने मुझे इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा था कि मैं पॉजिटिव हूं तो थोड़े समय के लिए मैं परेशान हो गया था क्योंकि मुझे लगा कि वो कोरोना पॉजिटिव है, लेकिन वो मुस्कुराई और बताया कि वह प्रेग्नेंट है. मुझे इस खबर पर यकीन करने में दो दिन का समय लग गया था.'

 

Advertisement
Advertisement