scorecardresearch
 

TV Top News: मनीषा ने जीता 'झलक शो', कपिल शर्मा की OTT पर एंट्री, सुरभि चंदना बनीं दुल्हन

4 महीनों के इंतजार के बाद झलक दिखला जा 11 को उसका विनर मिल चुका है. 2 मार्च को टेलीविजन एक्ट्रेस  सुरभि चंदना ने बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सात फेरे लिए. नेटफ्लिक्स के मंच पर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर साथ दिखे, लेकिन दोनों के बीच जबरदस्त नोकझोंक भी देखने को मिली. जानते हैं बीते हफ्ते क्या रहा खास.

Advertisement
X
मनीषा रानी, सुरभि चंदना
मनीषा रानी, सुरभि चंदना

बीता हफ्ता टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए काफी दिलचस्प भरा रहा. ढाई महीने की मेहनत के बाद मनीषा रानी ने झलक दिखला जा 11 की ट्रॉफी जीत ली है. वहीं दूसरी ओर सुरभि चंदना शादी करके जिंदगी के सफर पर निकल पड़ी हैं. इंडियन आइडल सीजन 14 को उसका विनर मिल गया है. जानते हैं इस हफ्ते की टॉप टीवी न्यूज. 

बिहार की मनीषा का जलवा 
4 महीनों के इंतजार के बाद झलक दिखला जा 11 को उसका विनर मिल चुका है. फिनाले में अद्रिजा सिन्हा और शोएब इब्राहिम को हराकर मनीषा रानी ने झलक की ट्रॉफी अपने नाम की. मनीषा को ट्रॉफी के साथ 30 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है. 

वैभव बने इंडियन आइडल विनर 
3 मार्च को इंडियन आइडल 14 का ग्रैंड फिनाले हुआ. कानपुर के रहने वाले वैभव गुप्ता ने इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीत ली है. ट्रॉफी के साथ उन्हें 25 लाख रुपये की प्राइज मनी और एक चमचामाती कार भी मिली है. इंडडियन आइडल जीतने के साथ ही वैभव के लिए इंडस्ट्री के दरवाजे भी खुल गये हैं.

सुरभि चंदना बनीं दुल्हन 
इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. 2 मार्च को टेलीविजन एक्ट्रेस  सुरभि चंदना ने बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सात फेरे लिए. सुरभि और करण ने शादी के जयपुर के चोमू पैलेस को चुना. सुरभि और करण की शादी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं लगी.

Advertisement

कहां गायब हैं अलोक नाथ?
टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेवरेट बाबू जी रहे आलोक नाथ अब पर्दे पर गायब हैं. सालों पहले उनपर Me Too मूवमेंट के दौरान आरोप लगे थे. इसके बाद उनका बहिष्कार हुआ. खुद पर लगे आरोपों के चलते आलोक नाथ को इंडस्ट्री से काम मिलना बंद हो गया था. सिद्धार्थ कानन के साथ इंटरव्यू में नारायणी शास्त्री ने आलोक नाथ को अपना सबसे फेवरेट को-एक्टर बताया. एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरी अभी कुछ दिन पहले उनसे बात हुई थी. वो बहुत शॉक हो गए थे. बहुत टाइम बाद बात हुई थी. लेकिन थोड़ा उनका दिल टूट हुआ है. बहुत हार्श व्यवहार हो गया.' 

नेटफ्लिक्स के मंच पर साथ आए कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर
नेटफ्लिक्स के मंच पर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर साथ दिखे, लेकिन दोनों के बीच जबरदस्त नोकझोंक भी देखने को मिली. कपिल ने बताया कि उन्होंने सुनील को कई बार बुलाया लेकिन वो आते नहीं. वहीं सुनील ने आते के साथ ही कॉमडियन की फिल्म का मजाक बना डाला. हालांकि ये सब मस्ती मजाक में हुआ, इस दौरान टीम की बाकी कास्ट- अर्चना पूरण सिंह, चंदन प्रभाकर, किकु शारदा, कृष्णा अभिषेक भी वहीं मौजूद थे. 

चलिये अगले हफ्ते फिर मुलाकात होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement