scorecardresearch
 

मंदिरा बेदी ने शेयर की मुस्कुराती हुई तस्वीर, बोलीं 'बेटी ने कहा था मना कैसे करती'

मंद‍िरा ने इंस्टाग्राम पर जिम वियर के कपड़ों में अपनी स्माइलिंग फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर कर वे लिखती हैं 'जब मेरी छोटी बच्ची वर्कआउट के बाद मुझे मुस्कुराने को कहती है तब एंडोमोर्फ‍िन्स अपना काम करते हैं...मैं मना कैसे कर सकती हूं?'

Advertisement
X
मंद‍िरा बेदी
मंद‍िरा बेदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जून में हुई थी मंद‍िरा बेदी के पति की मौत
  • नॉर्मल लाइफ की ओर बढ़ रहीं मंद‍िरा
  • शेयर की स्माइल‍िंंग फोटो

मंद‍िरा बेदी ने एक महीने पहले अपने पति राज कौशल को हमेशा के लिए खो दिया. राज की मौत के बाद मंद‍िरा के लिए जिंदगी की पटरी पर वापस लौटना आसान नहीं था. लेक‍िन उन्होंने अपनी हिम्मत को बनाए रखा और अब मंद‍िरा धीरे-धीरे वापस नॉर्मल लाइफ की ओर बढ़ रही हैं. राज के जाने के बाद मंद‍िरा ने पहली बार मुस्कुराते हुए अपनी सोलो फोटो साझा की है. 

मंद‍िरा ने इंस्टाग्राम पर जिम वियर के कपड़ों में अपनी स्माइलिंग फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर कर वे लिखती हैं 'जब मेरी छोटी बच्ची वर्कआउट के बाद मुझे मुस्कुराने को कहती है तब एंडोमोर्फ‍िन्स अपना काम करते हैं...मैं मना कैसे कर सकती हूं?' उन्होंने अपनी पोस्ट में इंस्पायर‍िंग हैशटेग्स #beginagain #ilovemondays भी ऐड किए हैं. 

भारती-कपिल ने रीक्रिएट किया 'बसपन का प्यार' सॉन्ग, राखी सावंत पर भी चढ़ा वायरल ट्रेंड का फीवर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi)

दोस्तों और फैंस ने मंद‍िरा को बताया इंस्पायर‍िंग 

मंद‍िरा का यह पोस्ट देख उनके दोस्त और फैंस काफी खुश हैं. समीर सोनी, मौनी रॉय, आश्का गोराड‍िया ने मंद‍िरा के इस पोस्ट की तारीफ की है. फैंस ने भी नॉर्मल लाइफ में मंद‍िरा की वापसी को प्रेरणादायक बताया है. एक यूजर ने लिखा 'आपकी आंखें...मुस्कान से मैच नहीं कर रही है... आपको और ताकत मिले.' एक ने लिखा 'मैम आप हमेशा हमें प्रेरणा देती हैं.'

Advertisement

धुन चुराने के लगे आरोप तो इमोशनल हुए अनु मलिक, बोले- जब लोग इस तरह की बातें करते हैं तो बुरा लगता है

बच्चों के साथ फोटो पोस्ट करती हैं मंद‍िरा 
 
मंद‍िरा सोशल मीड‍िया पर अब अपने बच्चों और पर‍िवार के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं. वे कई दफा राज के साथ बिताए पलों को याद कर भावुक भी नजर आई हैं. बता दें राज और मंद‍िरा के दो बच्चे वीर और तारा हैं. राज के निधन के बाद मंद‍िरा उनके साथ अपना काफी समय बिताते नजर आ रही हैं. पिछले दिनों मंद‍िरा ने तारा के लिए एक पोस्ट भी लिखा था जिसमें उन्होंने तारा को एडॉप्ट करने के एक साल पूरे होने का जिक्र किया था.   

 

Advertisement
Advertisement