scorecardresearch
 

धुन चुराने के लगे आरोप तो इमोशनल हुए अनु मलिक, बोले- जब लोग इस तरह की बातें करते हैं तो बुरा लगता है

आजतक से बात करते हुए अनु मलिक काफी इमोशनल नजर आए. वो कहते हैं- अभी कुछ दिनों पहले ही मेरी मां का निधन हुआ है और इस वक्त मैं काफी ज्यादा दर्द में हूं इसलिए मेरा ध्यान अभी बाकी बातों की तरफ नहीं जा रहा है. एक बच्चे के लिए उसकी मां को खोने से बड़ा दर्द दुनिया में कोई और नहीं हो सकता है.

Advertisement
X
अनु मलिक
अनु मलिक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक बार फिर खबरों में अनु मलिक
  • धुन चुराने के लगे आरोप
  • इमोशनल हुए अनु मलिक

देश के जाने माने म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर अनु मलिक को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 40 सालों से भी ज्यादा हो चुके हैं. बॉलीवुड में इतने लंबे करियर के दौरान अनु मलिक ने एक से एक बढ़कर गाने सिनेमा प्रेमियों को दिए, एक तरफ जहां अनु मलिक अपने गानों के लिए फेमस हुए तो वहीं दूसरी तरफ वो कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में भी फंसे.

अनु मलिक पर लगा धुन चुराने का आरोप
इस बार अनु मलिक पर लगा है इजरायल के नेशनल ऐंथम को कॉपी करने का आरोप. दरअसल, इजरायल के जिमनास्ट डोल्गोपयात के ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब उनके देश का नेशनल ऐंथम बजाया गया तो यहीं से भारतीय दर्शकों ने अनु मलिक को फिल्म ‘दिलजले’ (1996) के सॉन्ग ‘मेरा मुल्क, मेरा देश’ के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों का आरोप है कि अनु मलिक ने इस सॉन्ग की धुन इजरायल के नेशनल ऐंथम से चुराई है.


इस बारे में आजतक ने अनु मलिक से बात करके उनका मत जानने कोशिश की.

इमोशनल हुए अनु मलिक

आजतक से बात करते हुए अनु मलिक काफी इमोशनल नजर आए. वो कहते हैं, ‘अभी कुछ दिनों पहले ही मेरी मां का निधन हुआ है और इस वक्त मैं काफी ज्यादा दर्द में हूं इसलिए मेरा ध्यान अभी बाकी बातों की तरफ नहीं जा रहा है. एक बच्चे के लिए उसकी मां को खोने से बड़ा दर्द दुनिया में कोई और नहीं हो सकता है. ऐसे में जब लोग इस तरह की बातें करते हैं तो बुरा लगता है. हालांकि, आपकी बात का जवाब देते हुए मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि Don’t judge a book by its Cover इसलिए आप लोग पूरा गाना सुनिए.’

Advertisement


अनु मलिक ने चुराई इजराल राष्ट्रगान की धुन? सालों बाद खुलासा, सिंगर हुए ट्रोल

अनु मलिक आगे कहते हैं, ‘मैं आपसे पूछता हूं कि क्या इस वक्त जब मेरी मां का निधन हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं, ऐसे में क्या मुझे इस तरह की बातों पर कोई टिप्पणी करनी चाहिए. अगर मैं इस वक्त टिप्पणी भी करूंगा तो वो मेरे खिलाफ जाएगी क्योंकि ये वक्त इन सब बातों का नहीं है, हां मैं इतना जरूर कहूंगा कि अगर मेरी मां अभी जिंदा होती तो मैं इन बातों का खुलकर जवाब देता.’


रुबीना दिलैक की डेब्यू फिल्म में हीरो होंगे राजपाल यादव, मांगी 1.25 रुपये फीस


पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि इंडियन आइडल 12 का फिनाले इस बार अनु मलिक को डेडिकेट होगा. दरअसल, अनु मलिक कई सालों से इस शो के हिस्सा रहे हैं और अभी हाल ही में उन्होंने अपनी मां को खोया है इसलिए ये खबर थी कि मेकर्स का ये इमोशनल ट्रिब्यूट शायद उनके गम को कम करने में मदद करे और इसे बारे में बात करते हुए अनु मलिक कहते हैं, ‘मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता है, पर मेरे लिए यही बहुत सम्मान की बात है कि मैं इंडियन आइडल का हिस्सा हूं और इसके लिए मैं जनता का भी आभारी हूं, मुझे लगता है कि इंडियन आइडल के मेकर्स ने मुझे ये बात इसलिए नहीं बताई होगी क्योंकि वो जानते हैं कि मैं इस वक्त मां के जाने से गम में हूं. तो हो सकता हैं कि जब मैं शूटिंग पर जाऊं तो वो मुझे ये बात बताएं.’

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement