scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर मंदाना ने किया अपनी सगाई का खुलासा

ईरानियन मॉडल और एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने अपनी सगाई का खुलासा किया और बताया कि इस साल आख‍िरी तक मंदाना शादी कर लेंगी.

Advertisement
X
मंदाना करीमी
मंदाना करीमी

ईरानियन मॉडल और एक्ट्रेस मंदाना करीमी पिछले साल टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' से काफी सुर्खियों में रहीं. बॉलीवुड में इन्होंने साल 2015 और 2016 में 'भाग जॉनी', 'मैं और चार्ल्स' और 'क्या कूल हैं हम 3' जैसी फिल्मों में अहम रोल भी किए.

अब हाल ही में मंदाना फिर से एक बार फैन्स के बीच चर्चा में आई हैं. इस बार उनके लाइमलाइट में आने की वजह हैं गौरव गुप्ता, जिनके साथ मंदाना की सगाई का खुलासा सोशल मीडिया पर हुआ है.

इंटरनेट पर मंदाना और गौरव की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं जिनमें मंदाना अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखा रही हैं. उन्होंने खुद भी सोशल मीडिया पर स्वीकार है कि गौरव ने उन्हें प्रपोज किया था, जिसका जवाब उन्होंने हां में दिया.

I said Yes ❤️

A photo posted by Mandanakarimiofficial (@mandanakarimi) on

Advertisement

मंदाना ने बताया, 'हम पिछले दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. कल हमारी एनिवर्सरी है और गौरव ने मुझे आज प्रपोज किया. मैं इससे चौंक गई थी लेकिन मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. हम एक होटल में थे, जहां गौरव ने अपने घुटनों के बल बैठकर और मेरा हाथ पकड़कर मुझे प्रपोज किया. वो पल बहुत रोमांटिक था.'

मंदाना बताती हैं कि वो इस साल शादी कर लेंगी. मंदाना के होने वाले हैंडसम हसबैंड दिल्ली के एक सफल बिजनेसमैन हैं. मंदाना ने यह खुशखबरी इंस्टाग्राम के जरिए सबसे शेयर की.

Advertisement
Advertisement