scorecardresearch
 

शादी के बंधन में बंधने वाली हैं 'बिग बॉस' फेम मंदाना करीमी!

'बिग बॉस 9' फेम मंदाना करीमी जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.

Advertisement
X
मंदाना करीमी
मंदाना करीमी

'बिग बॉस 9' में अपने तेज तर्रार अंदाज से दर्शकों के बीच धमाल मचाने वाली कंटेस्टेंट मंदाना करीमी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इस बात में कोई शक नहीं कि 'बिग बॉस 9' में 27 साल की यह ईरानी मॉडल ही सबसे चर्चित थीं.

एकता कपूर की फिल्म 'क्या कूल हैं हम' में नजर आ चुकी मंदाना अपने बॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता से शादी करने वाली हैं. बता दें कि इससे पहले मंदाना ने मॉडल ललित तेहलान से शादी रचाई थी जो मंदाना से मिलने से पहले रोहित बल को डेट कर रहे थे.

फिलहाल मंदाना अपने बॉयफ्रेंड और उनके माता-पिता के साथ जापान में छुट्टियां मनी रही हैं. बता दें कि मंदाना करीमी की मां इंडियन और पिता ईरानी हैं. फिल्मों और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले मंदाना ऐयर होस्टेस भी रह चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement