scorecardresearch
 

Lock Upp: Sara Khan के प्यार में दीवाने हुए Shivam Sharma, कागज से आधी रात को बनाया दिल

लॉक अप के कंटेस्टेंट शिवम शर्मा को जेल के अंदर एक्ट्रेस सारा खान से प्यार हो गया है. बीते एपिसोड में शिवम ने कागज के टुकड़ों से सारा खान के लिए दिल बनाया था. इसके साथ ही उन्होंने सारा का नाम भी इस दिल के अंदर लिखा.

Advertisement
X
सारा खान और शिवम शर्मा
सारा खान और शिवम शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा के प्यार में पागल शिवम
  • कागज से बनाया दिल
  • सारा को भी पसंद है शिवम?

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो का प्रीमियर 27 फरवरी 2022 की रात 'ऑल्ट बालाजी' और 'एमएक्स प्लेयर' पर हुआ था. शो में 16 कंटेस्टेंट्स को जेल में बंद किया गया है. यहां सभी कंटेस्टेंट्स मिलकर जबरदस्त मसाला दे रहे हैं. वहीं कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार भी पनपने लगा है.

सारा के प्यार में पागल शिवम

लॉक अप के कंटेस्टेंट शिवम शर्मा (Shivam Sharma) को जेल के अंदर टीवी एक्ट्रेस और कंटेस्टेंट सारा खान (Sara Khan) से प्यार हो गया है. बीते एपिसोड में जब रात को सारे कंटेस्टेंट्स सो रहे थे, तब शिवम ने कागज के टुकड़ों से सारा खान के लिए दिल बनाया था. इस दिल के अंदर शिवम ने सारा का नाम लिखा था. इतने में सारा जाग गईं और ये सब देखकर वो चौंक गईं. उन्होंने शिवम को पागल कहा और उन्हे सोने की सलाह दी, जिसके बाद शिवम शर्माते हुए टी-शर्ट से अपना मुंह छिपाते दिखे. यहां देखें दोनों का वीडियो.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

कंगना के Lock Upp में निशा, किया पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा

शिवम के प्यार पर सारा को नहीं भरोसा

सारा खान (Sara Khan) ने शिवम शर्मा (Shivam Sharma) के प्यार पर सवाल भी उठाए थे. उन्होंने शिवम से पूछा कि क्या उन्होंने इस किरदार को यहां निभाने के बारे में पहले से प्लान बनाया था, क्योंकि उनका मानना है कि कैसे किसी को मिलते ही प्यार हो सकता है. ये सुनकर शिवम ने अपनी मां की कसम खाई और अपनी सफाई देते हुए उन्हें यकीन दिलाया कि वो सच में उनसे प्यार करते हैं. 

Advertisement

शिवम और सारा के बीच होने वाली बातों से ये साफ है कि ये दोनों एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. शिवम, सारा को अपनी कविताओं से इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं. तो वहीं सारा भी उनकी शायरी पर मुस्कुराती हुई दिख जाती हैं.

तूफान से पहले की आंधी की उम्मीद, 27 मार्च को लॉन्च होगा KGF चैप्टर 2 का दमदार ट्रेलर

शिवम शर्मा को लॉक अप से पहले रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 13' (Splitsvilla 13) में देखा जा चुका है. इस शो में शिवम फर्स्ट रनरअप रहे थे. दिल्ली के रहने वाले शिवम शर्मा एक्टर और मॉडल हैं. सारा खान की बात करें तो वह टीवी की फेमस एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्हें स्टार प्लस के सीरियल 'बिदाई' (Bidaai) से पहचान मिली थी. सारा को रियलिटी शो बिग बॉस में भी देखा जा चुका है.

 

Advertisement
Advertisement