scorecardresearch
 

Lock Upp में पहुंचते ही Munawar Faruqui का Kangana Ranaut को जवाब, बोले- धमकी मत दीजिये

आज से खुलने जा रही है कंगना रनौत की जेल, जहां कंटेस्टेंट्स को झेलना पड़ेगा एक्ट्रेस का सितम. एकता कपूर के नये शो को सलमान खान के बिग बॉस से अलग बताया जा रहा है. देखना होगा कि लॉक अप कितना अलग और खास होगा.

Advertisement
X
कंगना रनौत, मुनव्वर फारूकी
कंगना रनौत, मुनव्वर फारूकी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना की जेल में मुनव्वर
  • पहली बार में तीखी बात

कंगना रनौत की जेल रेडी हो चुकी है. शो के कंटेस्टेंट्स कंट्रोवर्सी क्वीन की जेल में लॉक होने के लिये तैयार हैं. बस कुछ देर का इंतजार. इसके बाद ALTBalaji और MX Player पर होगा नये रियलिटी शो का धमाल. प्रसारित होने से पहले ही एकता कपूर का न्यू रियलिटी शो काफी सुर्खियां बटोर चुका है. इसकी सबसे बड़ी वजह कंगना रनौत और उनकी जेल के कैदी बनने वाले कंटेस्टेंट्स हैं. चलिये शो देखने से पहले इसके लेटेस्ट प्रोमों के बारे में जान लेते हैं.

कंगना के लॉक में मुनव्वर 
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के जुर्म में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचने वाले मुनव्वर फारूकी अब कंगना के लॉक अप में नजर आने वाले हैं. शो में वो क्या कमाल करने वाले हैं, इसकी छोटी सी झलक नये प्रोमों में दिख चुकी है. प्रोमों में कंगना मुनव्वर से कहती हैं, 'मुनव्वर यहां क्यों आये हो, मुझसे पंगा लेने तो नहीं आये. मजाक कर रही हूं यार. हम भी तो जोक मार सकते हैं ना.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MX Player (@mxplayer)

Lock Upp में एंट्री से पहले Poonam Pandey बोलीं- नहीं मिल रहा था काम इसलिए क्रिएट की कॉन्ट्रोवर्सी

कंगना का सवाल खत्म होने के बाद मुनव्वर हंसते हुए कहते हैं कि 'बस थोड़ा फनी नहीं था.' इसके आगे वो कहते हैं कि 'मुझे कॉमेडी से कुछ चेंज नहीं करना है. कलाकार क्रांति नहीं ला पाया है आज तक.' मुनव्वर फारूकी की बात सुनने के बाद कंगना शॉकिंग रिएक्शन देते हुए कहती हैं कि 'क्या कहा आपने कलाकार क्रांति नहीं ला पाया. अगर यहां सजा-ए-मौत होती, तो इनको दे दी जाती.' इसके बाद मुनव्वर कहते हैं कि 'मुझे धमकियां मत दीजिये.' 

Advertisement

क्या कहता है प्रोमों?
शो का पहला प्रोमो काफी जबरदस्त निकला. जिस तरीके से कंगना और मुनव्वर एक-दूसरे की बात का जवाब देते दिखे. उससे लगता है कि भाई शो में काफी कुछ दिलचस्प देखने को मिलने वाला है. अब जहां कंगना रनौत जैसी एक्ट्रेस और मुनव्वर फारूकी जैसे कॉमेडियन हों वहां धमाका तो होना ही है. हम शो के लिये एक्साइटेड हैं और आप? लॉक अप 27 फरवरी को रात 10 बजे ALTBalaji और MX Player पर फ्री में देख सकते हैं. मतलब फुल ऑन एंटरटेनमेंट के लिये रेडी रहिये. 

Advertisement
Advertisement