scorecardresearch
 

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi का नया प्रोमो रिलीज, 'शांति निकेतन' की दिखी झलक, फैन्स हुए एक्साइटेड

स्टार प्लस के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है. इसके नए सीजन की घोषणा ने पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. अब मेकर्स ने इसका दूसरा प्रोमो भी रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही रिलीज डेट भी बता दी है.

Advertisement
X
'क्योंकि...' के नए प्रोमो में तुलसी (Photo/YT Star Plus)
'क्योंकि...' के नए प्रोमो में तुलसी (Photo/YT Star Plus)

स्टार प्लस के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है. इसके नए सीजन की घोषणा ने पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. बात करें पहले प्रोमो की तो इसमें तुलसी के लुक को दिखा दिया गया था. लाल साड़ी में वो नजर आई थीं. अब मेकर्स ने इसका दूसरा प्रोमो रिलीज किया है.

नए प्रोमो पर मेकर्स ने क्या लिखा?
सीरियल का दूसरा प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'बदलते वक्त के साथ, एक नए नजरिए के साथ लौट रही है तुलसी! क्या आप तैयार हैं, उसके इस नए सफर में जुड़ने के लिए? देखिए क्योंकि सास भी कभी बहू थी, 29 जुलाई से, रात 10:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर और कभी-कभी जियो हॉटस्टार पर.'

क्या दिखाया गया दूसरे प्रोमो में?
बता दें कि दूसरे प्रोमो में एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की झलक दिखाई गई है. एंट्री लेते ही वो अपने पुराने दिनों को याद करती दिख रही हैं. वो कहते हुए नजर आती हैं कि 'कभी-कभी सोचती हूं, अपने वो नहीं जो तस्वीरों में साथ खड़े होते हैं. अपने वो हैं जो तकलीफों में साथ खड़े होते हैं. लगता है जैसे कल की ही बात हो जब मैं शांति निकेतन आई थी.' इसके साथ ही तुलसी बहू-बेटियों के फर्क, सास-बहू के रिश्ते में उथल-पुथल को याद करने और परिवार को लेकर बातें करती हैं.  

Advertisement

कब-कितने बजे शुरू होगा शो?
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन का प्रीमियर 29 जुलाई को होगा और यह रोजाना रात 10:30 बजे टीवी पर प्रसारित होगा. बता दें कि ये शो साल 2000 में शुरू हुआ था, जिसने दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया था. अब करीब 25 साल बाद यह शो दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement