scorecardresearch
 

'कुंडली भाग्य' फेम धीरज धूपर बोले, 'टीवी एक्टर्स को स्टीरियोटाइप नहीं किया जाना चाहिए'

टीवी इंडस्ट्री में एक्टर धीरज धूपर काफी पॉपुलर हैं. टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से एक्टर ने लाखों-करोड़ों फैन्स के बीच अपने लिए जगह बनाई है. धीरज धूपर की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि टीवी स्टार्स को स्टीरियोटाइप किया जा चुका है. उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना टैलेंट दिखाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. न ही कोई मौका मिल रहा है. टीवी स्टार्स को इस तरह खारिज नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement
X
धीरज धूपर
धीरज धूपर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धीरज धूपर हुए नाराज
  • एक्टर ने रखी अपनी बात
  • बोले- टीवी एक्टर्स को किया जाता इग्नोर

टीवी इंडस्ट्री में एक्टर धीरज धूपर काफी पॉपुलर हैं. टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से एक्टर ने लाखों-करोड़ों फैन्स के बीच अपने लिए जगह बनाई है. धीरज धूपर की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि टीवी स्टार्स को स्टीरियोटाइप किया जा चुका है. उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना टैलेंट दिखाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. न ही कोई मौका मिल रहा है. टीवी स्टार्स को इस तरह खारिज नहीं किया जाना चाहिए. 

धीरज ने रखी अपनी बात
ई-टाइम्स संग बातचीत में धीरज धूपर ने कहा, "मैं ओटीटी और फिल्मों में अपना लक आजमाने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे अभी तक एक भी कॉल नहीं आई है. किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मुझे कॉन्टैक्ट नहीं किया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म के मेकर केवल फिल्म स्टार्स को ही क्यों प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच करते हैं? मैं मानता हूं कि एक्टर् जो दूसरे मीडियम के होते हैं वह टैलेंटेड होते हैं. मेहनत से काम करना जानते हैं, लेकिन यह न भूलें कि हम लोगों ने भी अपना लोहा मनवाया है. समय-समय पर खुद को साबित किया है. हमें क्यों उनके बराबर मौके नहीं मिलते और बॉलीवुड सेलेब्स की तरह काउंटरपार्ट्स नहीं दिए जाते?"

धीरज आगे कहते हैं कि हर एक्टर हर मीडियम के जरिए एक्स्पोजर देख रहा है. जितना ज्यादा एक्स्पोजर मिलेगा, उतना ही ज्यादा आपकी फैन फॉलोइंग होगी. धीरज का कहना है कि उनकी लड़ाई इज्जत से है जो टीवी एक्टर्स को भी उतनी ही मिलनी चाहिए, जितनी बाकी के प्लेटफॉर्म के एक्टर्स को मिलती आ रही है. एक्टर का कहना है कि वह पिछले काफी समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और टीवी एक्टर्स को इस तरह ट्रीट नहीं किया जाना चाहिए कि वह आर्टिस्ट नहीं. 

Advertisement

बाहुबली के प्रीक्वल 'राइज ऑफ शिवगामी' में धीरज धूपर का होगा अहम रोल? ऐसी है चर्चा

धीरज कहते हैं कि अगर मैं किसी फिल्म या ओटीटी का हिस्सा बनता हूं तो मुझे किसी मीडियम से जज न करें, बल्कि मेरी एक्टिंग से करें. मुझे एक एक्टर कहकर ही बुलाया जाएगा, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. लोगों का कहना है कि लाइन्स थोड़ी ब्लर हैं. ऐसा भेदभाव क्यों हो रहा है? कास्टिंग डायरेक्टर्स टैलेंट की सराहना करते हैं, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चलता है कि हम टीवी की दुनिया के सितारे हैं तो वह अपना दिमाग बदल लेते हैं. हमें इस तरह खारिज नहीं किया जाना चाहिए. मैं हर तरह के मीडियम को एक्सपीरियंस करना चाहता हूं. लोग सोचते हैं कि हम केवल डेली सोप में ही व्यस्त रहते हैं, इसलिए हम कोई दूसरा प्रोजेक्ट नहीं लेंगे. क्या पता मैं दो प्रोजेक्ट के बीच में तालमेल बैठा सकूं.

 

Advertisement
Advertisement