scorecardresearch
 

कुमकुम भाग्य फेम रुचि सवर्ण प्रेग्नेंट, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की गुड न्यूज

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती रुच‍ि इन फोटोज में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर चमक है और होठों पर मुस्कान चार चांद लगा रही है. वहीं अंकित भी अपनी खुशी को जाह‍िर करते देखे जा सकते हैं.

Advertisement
X
रुच‍ि सवर्ण-अंकित मोहन
रुच‍ि सवर्ण-अंकित मोहन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस रुच‍ि प्रेग्नेंट
  • पति अंकित मोहन संग दी गुड न्यूज
  • बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर

सीर‍ियल कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस रुच‍ि सवर्ण प्रेग्नेंट हैं. रुच‍ि और उनके पति एक्टर अंकित मोहन ने गणेशोत्सव पर इस खुशखबरी को साझा किया है. रुच‍ि और अंकित ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें रुच‍ि अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस गुड न्यूज पर सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. 

सेलेब्स ने दी रुच‍ि-अंकित को बधाई
 

इन तस्वीरों में रुच‍ि पीले रंग की साड़ी और महाराष्ट्र‍ियन लुक अपनाए अंकित के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा 'इस पावन मौके पर खुशखबरी आ रही है...जल्द ही'. उनकी इस पोस्ट पर रिद्ध‍िमा पंड‍ित, श्रृति झा, विकास गुप्ता, मोन‍िका खन्ना, आरती सिंह समेत अन्य सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है. फैंस ने भी 'Congratulation' मैसेज के साथ कपल के आने वाले बच्चे के लिए शुभकामनाएं दी है. 

नियॉन बिकिनी में सारा अली खान ने शेयर की फोटोज, सोशल मीडिया पर वायरल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ruchi Savarn (@ruchisavarn)

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती रुच‍ि इन फोटोज में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर चमक है और होठों पर मुस्कान चार चांद लगा रही है. वहीं अंकित भी अपनी खुशी को जाह‍िर करते देखे जा सकते हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर सामने आई सुहाना खान की हमशक्ल, फैन्स बोले- आप तो शाहरुख की बेटी की तरह दिखती हो

रुच‍ि सवर्ण ने इन शोज में किया काम 

रुच‍ि सवर्ण को कुमकुम भाग्य में दिशा पूरब खन्ना के रोल में देखा जाता है. अंकित ने शो में आकाश मेहरा का किरदार निभाया है. रील लाइफ में दोनों एक्टर्स एक ही सीर‍ियल में अलग-अलग नजर आते हैं लेक‍िन रियल लाइफ में कपल पति-पत्नी हैं और अब जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. रुच‍ि ने इससे पहले प्यार का बंधन, तेरे लिए, फियर फाइल्स, घर आजा परदेसी, अजीब दास्तान है ये, सखी में काम किया है. अब वे कुमकुम भाग्य के स्प‍िन ऑफ कुंडली भाग्य में नजर आ रही हैं.  


 

Advertisement
Advertisement