वह साल 2001 था, जब एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके को-स्टार सिजेन खान के शो 'कसौटी जिंदगी की' को पहली बार प्रसारित किया गया था. उस समय दोनों की जोड़ी छोटे पर्दे की हिट जोड़ी बन गई थी. यह शो इतना लोकप्रिय हुआ कि एकता कपूर सालों बाद भी इसका सीक्वल लेकर आईं जो सफल साबित हुआ.
साल 2000 के दशक की शुरुआत में यह अफवाहें भी उड़ी कि श्वेता और सिजेन के बीच में सिर्फ को-स्टार से बढ़कर भी कुछ चल रहा है. बाद में एक्ट्रेस ने इसका जोरदार खंडन किया था. श्वेता ने इन अटकलों को खारिज करते हुए यहां तक कह दिया था कि वह उससे नफरत करती हैं.
श्वेता ने कही थी यह बात
बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत करते हुए श्वेता तिवारी ने कहा था कि मेरे सिजेन खान के साथ काफी इशूज रहे हैं. लोग मेरे और उनके बारे में कई चीजें लिखते हैं. मेरा और सिजेन का अफेयर चल रहा है, यह भी लिखा गया है. क्या बेकार की बात है यह. क्या किसी ने हम दोनों को साथ में देखा है. मेरे कई अफेयर रहे हैं, सच में? कब? क्या किसी ने मुझे कॉफी शॉप या रेस्त्रां में किसी के साथ देखा है? क्या किसी ने पार्टी में मुझे किसी के साथ देखा है? कसौटी जिंदगी की के लिए मैं 40 दिन शूट करती हूं.
श्वेता तिवारी के फ्लॉन्ट किए दंग कर देने वाले एब्स, अभिनव शुक्ला को दिया क्रेडिट
श्वेता ने आगे कहा था कि मेरे पास कैसे किसी के साथ अफेयर करने का समय हो सकता है? कुछ का तो यह भी कहना है कि मैंने उनके साथ पैचअप कर लिया है. मैं उनके साथ क्यों पैचअप करूंगी? मुझे उनसे नफरत है! श्वेता ने सिजेन खान से यह भी कहा था कि अगर उन्होंने हर जगह जाकर उनके बारे में कुछ भी बेकार की बातें कहीं तो वह उनपर केस करेंगी. कई इंटरव्यूज में सिजेन खान ने कहा था कि श्वेता संग वह डेट कर रहे हैं, लेकिन वह उनकी पहली और आखिरी गलती है.