बिग बॉस टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित सीरियल्स में से एक है. इसके लोकप्रिय होने की सबसे बड़ी वजह ये भी है कि इसे बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं. वे अपने अंदाज से सभी को बांधकर रखते हैं. ऊपर से कई सारे कंटेस्टेंट्स का बिग बॉस के घर में 90 दिनों तक रहना भी अपने आप में दिलचस्प होता है. शो के नए सीजन में किसे-किसे अप्रोच किया जा रहा है उसको लेकर भी कई सारी खबरें सामने आ रही हैं. बिग बॉस 15 में एक्टर गेवी चहल के शामिल होने की खबरें थीं. अब एक्टर ने इसपर रिएक्ट भी कर दिया है.
बिग बॉस 15 से किया गया अप्रोच
ईटाइम्स से बातचीत के दौरान बिगबॉस के बारे में गेवी चहल ने बताया कि- पिछले साल मेरी आंखों का ऑपरेशन हुआ था. इस वजह से मैं बिग बॉस 14 का हिस्सा नहीं बन पाया था. इस साल बात चल रही है. मगर अभी तब तक मैं इस पर कुछ भी नहीं कह सकता जब तक एक बार सब कुछ फाइनल नहीं हो जाता.
लंबे वक्त बाद टीवी में कर रहे काम
एक्टर ने टीवी में लंबे वक्त के बाद वापसी करने को लेकर कहा कि- हां, मैं एक लंबे वक्त के बाद टीवी में काम कर रहा हूं. मैं फिल्मों की तरफ फोकस कर रहा था. मगर जब मुझे रोहित का किरदार सुनाया गया तो मुझे ये बहुत रोचक लगा. मैं इसे करने से मना नहीं कर पाया. ये एक मल्टीशेडेड कैरेक्टर था जिससे कहानी में बहुत ज्यादा ट्विस्ट आ जाता था. इसके अलावा मेरे पास इस कैरेक्टर के लिए समय भी था. इसलिए मैंने सोचा कि क्यों ना इस ऑफर का फायदा उठाया जाए. इसके अलावा मैं एक फिल्म की शूटिंग भी कर रहा हूं. माध्यम चाहें कोई भी हो, मजा तो तब ही है जब कैरेक्टर रोचक हो.
खतरों के खिलाड़ी में EX विशाल के साथ रीक्रिएट हुए फाई पैन वाला सीन, मधुरिमा तुली हुईं नाराज
पिछला साल रहा मुश्किल
गेवी ने कहा कि उनके लिए पिछला साल काफी मुश्किल भरा रहा था. उन्हें सर्जरी से रिकवर करने के लिए एक महीना लग गया था. उन्हें डेंगू भी हो गया था इस वजह से उन्होंने कोई भी वर्क प्रोजेक्ट्स लेने से मना कर दिया था. मगर अब वे वापस शेप में आ गए हैं. साथ ही उन्हें साल 2021 में अच्छा काम भी मिल रहा है. बता दें कि वे महाराजा रंजीत सिंह, मिसेज कौशिक की पांच बहुएं राधा कृष्ण और कुछ रंग प्यार के ऐसे भी समेत कई सारे सीरियल्स का हिस्सा रहे हैं.