शाहरुख-आलिया संग कॉफी विद करण सीजन 5 का पहला एपिसोड अब खत्म हो चुका है और अब बारी है दूसरे एपिसोड की. इस शो की हिस्ट्री में पहली बार ट्विंकल खन्ना करण की गेस्ट बनने वाली हैं.
विश्वास मानिए अक्षय-ट्विंकल के इस एपिसोड को मिस नहीं कर सकते क्योंकि प्रोमो देख कर तो यही लगता है कि ट्विंकल 40 मिनट आपको बहुत एंटरटेन करने वाली हैं. अपने ट्वीट्स और ब्लॉग से सबको हंसाने वाली ट्विंकल दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगी.
प्रोमो में ट्विंकल कहती हैं, 'मैंने अक्षय को कह दिया था जब तक वो सेंसिबल मूवीज करना नहीं शुरू करते तब तक मैं दूसरा बच्चा पैदा नहीं करूंगी. इस पर अक्षय ने कहा, देखा मुझ पर क्या बीतती है.'
ट्विंकल से करण ने पूछा ऐसा क्या है जो तीनों खानों के पास नहीं है और अक्षय के पास है. इस पर ट्विंकल का जवाब था, 'एक्स्ट्रा इंचेज.' अब आप समझ ही सकते हैं कि यह एपिसोड कितना मजेदार होने वाला है.
देखें प्रोमो: