Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale: खतरों के खिलाड़ी 12 के शानदार ग्रैंड फिनाले का आगाज हो चुका है. खतरों के खिलाड़ी 12 भी बाकी सीजन की तरह बेहद पॉपुरल रहा. रुतुषार कालिया, मोहित मलिक और फैसल शेख शो के टॉप 3 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे. ग्रैंड फिनाले को मजेदार बनाने के लिये सर्कस की टीम पहुंचीं.
विनर बने तुषार
खतरों के खिलाड़ी 12 में फैसल शेख और तुषार कालिया ने फिनाले में अपनी जगह बनाई. दोनों ही शो के मजबूत कंटेस्टेंट्स थे. तुषार और फैसल ने खतरों के खिलाड़ी में लिमिट लेस परफॉर्मेंस दी. पर अंत में विनर एक को बनना था. इस सीजन की ट्रॉफी तुषार कालिया ने जीती.
ग्रैंड फिनाले का आखिरी टास्क
खतरों के खिलाड़ी 12 के फिनाले का आखिरी टास्क शुरू हो चुका है. मुकाबला मोहित, तुषार और फैसल के बीच है. तीनों ने ही शो में उम्दा स्टंट किये हैं. अब देखते हैं कि आखिरी बाजी कौन जीतता है. सबसे पहले टास्क करने के लिये मोहित गये और उन्होंने इसे अपने बेटे को डेडिकेट किया. मोहित के बाद टास्क के लिये फैजू पहुंचें. फैजू का कहना है कि अगर आज वो जीत जाते हैं, तो ये जीत उनके 27 मिलियन फैंस के नाम होगी.
फैसल शेख ने अपना टास्क टाइम से पूरा किया. फैसल के बाद अब तुषार कालिया टास्क करने आ गये. तुषार काफी तेजी से टास्क कंप्लीट करते हुए दिख रहे हैं. फाइनल मुकाबले में मोहित बाहर हो गये हैं. इसी के साथ तुषार और फैसल टॉप में शामिल हो गये हैं.
सर्कस का प्रमोशन किया
खतरों के खिलाड़ी 12 पर रणवीर सिंह सर्कस स्टारकास्ट के साथ फिल्म का प्रमोशन करते दिखे. जाते-जाते रणवीर ने दर्शकों और सभी कंटेस्टेंट्स से सर्कस देखने की अपील की.
निशांत ने शुरू किया गेम
निशांत ने रोहित शेट्टी से कहा कि एक गेम खेलना है. इस गेम में एक गाना बजेगा और उन्हें बताना होगा कि वो किस कंटेस्टेंट पर सूट करता है. रोहित शेट्टी ने सभी गानों पर राइट कंटेस्टेंट को चुना और साबित कर दिया कि वो इस शो के होस्ट क्यों हैं.
राजीव ने हिंदी में लिखा लेटर
खतरों के खिलाड़ी के आखिरी एपिसोड में राजीव अदातिया ने हिंदी में लेटर लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त की. राजीव का लिखा हुआ खत सर्कस स्टार वरुण शर्मा ने पढ़ा. वरुण ने जिस अंदाज में राजीव का लेटर पढ़ा, वो सुनने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुकी.
जन्नत से इंप्रेस पूजा हेगड़े
जन्नत भले ही शो की विनर नहीं बन पाईं. पर उन्होंने जिस तरह से सारे स्टंट कंप्लीट किये उससे पूजा हेगड़े काफी खुश नजर आईं. पूजा ने जन्नत की तारीफ करते हुए कहा कि वो देखने में छोटी सी लगती हैं. पर जिस तरह सारे स्टंट किये वो कमाल था. रणवीर ने जन्नत को छोटा पैकेट बड़ा धमाल बताया.
जन्नत-फैजू-तुषार के बीच हुआ टास्क
रुबीना के आउट होने के बाद फैजू, जन्नत और तुषार के बीच टास्क शुरू हो गया है. सबसे पहले टास्क करने फैजू गये और अपना टास्क पूरा किया. फैजू के बाद जन्नत टास्क करने पहुंच गई हैं और खतरों से खेलती दिख रही हैं. फायर टास्क के दौरान जन्नत को थोड़ी मुश्किलें हुईं, लेकिन फिर भी उन्होंने अपना टास्क पूरा किया. जन्नत के बाद तुषार ने तेजी से अपना टास्क पूरा किया और सबको सरप्राइज कर दिया. इसी के साथ अब खतरों के खिलाड़ी का फाइनल मुकाबला तुषार, मोहित और फैजू के बीच होगा.
जॉनी लीवर ने की स्टैंडअप कॉमेडी
फिनाले में जॉनी लीवर की स्टैंडअप कॉमेडी देखने को मिली. जॉनी लीवर ने पहला कमेंट रुबीना पर किया. इसके बाद उन्होंने मोहित मलिक पर जोक क्रैक किया. रुबीना, मोहित के बाद उन्होंने निशांत, प्रतीक और तुषार के साथ मजेदार कॉमेडी की. कई साल बाद जॉनी लीवर की कॉमेडी देखकर हर कोई ठहाके लगाने पर मजबूर हो गया.
रुबीना-रणवीर किसका फैशन बेस्ट?
फिनाले पर टीवी की पॉपुलर बहू रुबीना दिलैक ने रणवीर सिंह के साथ फैशन फेसऑफ किया. ये फेसऑफ इतना मजेदार है कि सेट पर मौजूद सभी लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गये. एक ओर जहां रुबीना दिलैक गत्ते से बना टॉप और स्कर्ट पहन कर रैंप वॉक करती दिखीं. वहीं कैटवॉक करते हुए रणवीर सिंह की पैंट खिसक गई. यानी फैशन में रुबीना, रणवीर सिंह से आगे निकल गईं.
रुबीना-मोहित के बीच हुआ टास्क
फिनाले का पहला टास्क रुबीना दिलैक और मोहित मलिक के बीच हुआ. टास्क में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. कार टास्क में मोहित और रुबीना को चार गाड़ियां उड़ानी थीं. इस टास्क में मोहित मलिक ने रुबीना को हरा दिया. इस तरह रुबीना फिनाले की रेस से बाहर हो गईं.
रोहित शेट्टी के साथ काम करना कैसा रहा?
रुबीना दिलैक कहती हैं कि हमारी बात हो गईं. अब जानना है कि रोहित सर के साथ काम करना कैसा रहा. जैकलीन कहती हैं कि रोहित डायरेक्टर से ज्यादा दोस्त हैं. पूजा हेगड़े और रणवीर सिंह ने भी रोहित शेट्टी की तारीफ की.
रणवीर ने बताई कुंडली
ग्रैंड फिनाले पर रोहित शेट्टी ने शो को प्यार देने के लिये सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. इसके बाद रणवीर सिंह ने कहा कि वो आज सभी कंटेस्टेंट्स की कुंडली निकाल कर लाए हैं. रणवीर सिंह ने मस्ती मजाक की शुरूआत रुबीना से की. इसके बाद मोहित मलिक के कंधे दबाये. रणवीर ने जन्नत और फैजू की कुंडली भी बताई. रणवीर का कहना है कि साउथ अफ्रीका की आबादी से ज्यादा इनके फॉलोअर्स हैं. ये साउथ अफ्रीका सिर्फ रील्स बनाने गये थे. रणवीर ने तुषार कालिया की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें कोरियोग्राफर नहीं, बल्कि स्टंटमैन होना चाहिये था.
रणवीर सिंह की पॉवरफुल एंट्री
रणवीर सिंह ने रामलीला के गाने के साथ ग्रैंड फिनाले पर पॉवरफुल परफॉर्मेंस दी. रणवीर के साथ जैकलीन फर्नांडीस और पूजा हेगड़े ने भी डांस किया. रणवीर, जैकलीन और पूजा तीनों की परफॉर्मेंस ने शो पर मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.