
अपनी फैशन डिजाइनिंग से बॉलीवुड के कई स्टार्स को शानदार लुक देने वाले मनीष मल्होत्रा नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. वे डायरेक्टर बन गए हैं. इस बात से बॉलीवुड इंडस्ट्री भी बहुत खुश है और उन्हें बधाई देती नजर आ रही है. इंडस्ट्री से कई सारी एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा की फोटो शेयर की है और उन्हें इस नई शुरुआत के लिए बधाई दी है.
जाह्नवी ने श्रीदेवी संग शेयर की फोटो
जाह्नवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा और श्रीदेवी की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- इस नई जर्नी के लिए बधाई हो @manishmalhotra05. फिल्मों को लेकर जो आपका ज्ञान है और प्यार है उसे देखने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकती. मैं आपका जादू देखना चाहती हूं. ये बेहद खास होने जा रहा है.

स्टार्स ने मनीष को दी बधाई
इसके अलावा कई सारे स्टार्स ने मनीष को बधाई दी. भूमि ने लिखा- बधाई हो. आपका जादू देखने के लिए बेकरार हूं. परिणीति चोपड़ा ने लिखा- बधाई हो मनीष. इस नई जर्नी में आप लोगों को मेरी ओर से शुभकामनाएं. नेहा धूपिया ने लिखा- बधाई हो, और आगे बढ़ो और शोहरत कमाओ. बता दें कि मनीष मल्होत्रा ने श्रीदेवी से लेकर काजोल, करीना कपूर खान, रवीना टंडन, ऐश्वर्या राय बच्चन, जाह्नवी कपूर, और आलिया भट्ट समेत कई सारे स्टार एक्ट्रेस संग काम कर चुके हैं और उनके लिए आउटफिट्स डिजाइन कर चुके हैं.

लव स्टोरी बना रहे मनीष
कुछ समय पहले ही ये सुनने में आया था कि मनीष मल्होत्रा एक लव स्टोरी बनाने जा रहे हैं और ये पार्टिशन पर आधारित होगी. इस स्टोरी को लिखा भी मनीष मल्होत्रा ने ही है. मनीष फिल्म इंडस्ट्री में कोई नया चेहरा नहीं हैं बल्कि वे पिछले 3 दशक से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. अब मनीष एक नई भूमिका में नजर आएंगे.