छोटे पर्दे के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का 14वां सीजन खत्म होने के बाद से फैन्स कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो खतरों के खिलाड़ी का इंतजार कर रहे हैं. बिग बॉस की तरह ये रियलिटी शो भी काफी पॉपुलर है. फैन्स में हर साल ये जानने का काफी उत्साह रहता है कि कौन से सेलेब्रिटी इस स्टंट बेस्ड रियलिटी टीवी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "बहुत से सेलेब्रिटीज के इस साल शो का हिस्सा बनने की खबरें आ रही हैं. हालांकि अर्जुन बिजलानी, एजाज खान और वरुण सूद वो कंटेस्टेंट हैं जो लकीरों को पार कर चुके हैं और ये हर हाल में इस साल शो का हिस्सा होंगे." बता दें कि शो की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी और इसके 25 मई तक खत्म हो जाने की बात कही जा रही है.
खबर है कि इस साल ये शो अबू धाबी में शूट किया जाएगा. हालांकि इस बारे में अब तक कोई कंफर्मेशन नहीं आया है. इसलिए शो वास्तव में कहां शूट होगा इसकी लोकेशन मेकर्स द्वारा कंफर्मेशन जारी करने के बाद ही पुष्ट होगी. पिछले साल करिश्मा तन्ना ने गजब की परफॉर्मेंस दी थी और वही इस शो की विनर भी रही थीं. पिछला सीजन बुल्गारिया में शूट किया गया था.
पिछले साल ये सेलेब्रिटी बने कंटेस्टेंट
पिछले सीजन में करिश्मा तन्ना के अलावा करण पटेल, रानी चटर्जी, शिविन नारंग, तेजस्वी प्रकाश, धर्मेश येलांडे, बलराज सयाल, अदा खान, अमृता खानविलकर और आरजे मलिशा ने पार्टिसिपेट किया था.