एक बार फिर अमिताभ बच्चन आपको करोड़पति बनाने आ रहे हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति' सोनी टीवी पर जल्द ही आने वाला है. इस बार इसकी पंच लाइन होगी- 'इस मंच से कोई खाली हाथ नहीं जाता.'
'केबीसी' एक जीके का क्विज शो है, जिसमें विजेताओं को भारी भरकम रकम इनाम के तौर पर दी जाती है. केबीसी पहली बार साल 2000 में छोटे पर्दे पर आया था. तब इसकी लोकप्रियता ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. पिछले सीजन में सबसे बड़ा इनाम 7 करोड़ रुपये का था.
इस बार शो में एंट्री के लिए सोनी पर हर रात 9 बजे कुछ सवाल पूछे जाएंगे. इसका सही जवाब देने वालों को हॉट सीट में बैठने का अवसर मिलेगा. इसका रजिस्ट्रेशन सही जवाब का एसएमएस भेजने से भी होगा. एसएमएस के लिए नंबर है 5252525. बाकी इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी सवाल के दौरान ही टीवी में दिखाए जाएंगे.