इस साल शुरू हो रहे रिएलिटी टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सातवें संस्करण में आप सात करोड़ रुपये इनाम जीत सकते हैं. इसके साथ ही इस बार चार नहीं पांच लाइफलाइन भी मिलेंगी.
सूत्रों के जरिए पता चला है कि 6 सितंबर से सोनी मनोरंजन चैनल पर शुरू हो रहे इस टीवी शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि रखी गई है.
केबीसी के पिछले संस्करण में एक करोड़ रुपये जीत चुके प्रतिभागी के लिए 5 करोड़ रुपये पुरस्कार वाला एक जैकपॉट प्रश्न रहता था. लेकिन इस बार इस जैकपॉट प्रश्न के लिए 7 करोड़ रुपये दाव पर रखा जाएगा.
इतना ही नहीं इस बार के केबीसी में प्रतिभागियों को एक अतिरिक्त लाइफलाइन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, लेकिन यह लाइफलाइन क्या होगी, अभी इसके बारे में पता नहीं चल सका है.
पिछली बार इस टीवी शो को मुंबई के गोरेगांव में फिल्मसिटी में शूट किया गया था, जबकि इस बार इसे अंधेरी के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित यशराज फिल्म्स स्टूडियो में शूट किया जाएगा.
बिग सिनर्जी मीडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ बासु से संपर्क करने पर उन्होंने बताया, 'अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी.'