scorecardresearch
 

KBC 14 updates: सौरभ ने दिया 6 लाख 40 हजार के सवाल का गलत जवाब, यह था प्रश्न

'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन शुरू हो चुका है. इस बार भी अमिताभ ही शो को होस्ट कर रहे हैं. शुक्रवार का एपिसोड प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स के नाम रहा. खेल शुरू हुए कुछ हफ्ते ही हुए हैं और दर्शकों के बीच इसका बज बना है. इस बार खेल में कई बदलाव किए गए हैं जो काफी दिलचस्प हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

KBC 14 updates in hindi: टीवी का पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' हर किसी का फेवरेट शो है. इस शो में हर रोज नए कंटेस्टेंट्स आते हैं और खेल में जान डालते हैं. अमिताभ बच्चन शो को होस्ट कर रहे हैं. शुक्रवार का एपिसोड प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स के नाम रहा. 10 नए खिलाड़ी हॉट सीट तक पहुंचने के लिए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे तेज जवाब देने की दौड़ में लगे नजर आए. पहले हॉट सीट पर संदीप गोयल आए. वह 10 हजार रुपये लेकर घर लौटे. इसके बाद गुजरात के सौरभ आए जो दूसरे पड़ाव पर पहुंचे और 3 लाख 20 हजार रुपये लेकर गए. पढ़ें अपडेट्स...

6 लाख 40 हजार के लिए सवाल
पुर्तगाल के एंटोनियो गुटेरेस इनमें से कौन से संगठन के प्रमुख हैं? संयुक्त राष्ट्र, नेटो, इंटरपोल या फिर आसियान. इस प्रश्न का जवाब देने के लिए सौरभ ने वीडियो कॉल अ फ्रेंड लाइफलाइन ली. इसका सही जवाब था संयुक्त राष्ट्र.

3 लाख 20 हजार के लिए सवाल
सत्य व्रत शास्त्री किस भाषा में ज्ञानपीठ पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र लेखक हैं? बंगाली, संस्कृत, हिंदी या फिर मैथिली. इसका जवाब देने के लिए सौरभ ने ऑडियन्स पोल लाइफलाइन ली. इसका सही जवाब था संस्कृत. 

1 लाख 60 हजार के लिए सवाल
इनमें से कौन 1990 के दशक में भारत के प्रधानमंत्री नहीं थे? आईके गुजराल, वीपी सिंह, पीवी नरसिम्हा या फिर राजीव गांधी. इसका सही जवाब था राजीव गांधी.

80 हजार के लिए सवाल
इनमें से किस खेल को 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार शामिल किया गया था? महिला बास्केटबॉल, महिला क्रिकेट, महिला स्क्वाश या फिर महिला टेबल टेनिस. इसका सही जवाब था महिला क्रिकेट.

Advertisement

40 हजार के लिए सवाल
दिखाए गए चित्र में, भगवान बुद्ध के जीवन से यह चरित्र कौन है? यह इमेज प्रश्न था. अंगुलिमाल, कंस, कीचक या फिर महिशासुर. इसका सही जवाब था अंगुलिमाल.

20 हजार के लिए सवाल
चीन से भारत में प्रवेश करने के बाद और बंगाल की खाड़ी में गिरने से पहले, ब्रह्मपुत्र किस देश में बहती है? भूटान, बांग्लादेश, पाकिस्तान या फिर नेपाल. इसक प्रश्न का जवाब देने के लिए सौरभ ने 50-50 लाइफलाइन ली. बचे हुए विकल्प थे बांग्लादेश और पाकिस्तान. इसका सही जवाब था बांग्लादेश.

10 हजार के लिए सवाल
गणित में 'एक्स' और 'वाय' ऐक्सिस द्वारा विभाजित, एक ग्राफ के चार खंड क्या कहलाते हैं? चतुर्भाग, वर्गमूल, अनुवृत या फिर सेट्स. इसका सही जवाब था चतुर्भाग.

पांच हजार के लिए सवाल
सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी जैसी पुलिस आधारित फिल्में किस निर्देशक की फिल्में हैं? यह एक इमेज प्रश्न था. चित्र विकल्प ए, चित्र विकल्प बी, चित्र विकल्प सी या फिर चित्र विकल्प डी. इसका सही जवाब था चित्र विकल्प सी. रोहित शेट्टी की फोटो सही उत्तर थी. 

तीन हजार के लिए सवाल
इनमें से क्या एक डिजिटल चित्र के एक हिस्से को काटने की प्रक्रिया होती है? क्रॉपिंग, मोइंग, प्रूनिंग या फिर शेविंग. इसका सही जवाब था क्रॉपिंग.

Advertisement

दो हजार के लिए सवाल
प्रचलित रूप से, इनमें से किस मिठाई से आगरा का गहरा संबंध है? संदेश, श्रीखंड, पेठा या फिर गुलाब जामुन. इसका सही जवाब था पेठा.

एक हजार के लिए सवाल
आपको इनमें से किस स्थान पर एक रनवे मिलेगा? बस स्टैंड, एयरपोर्ट, बंदरगाह या फिर रेलवे स्टेशन. इसका सही जवाब था एयरपोर्ट.

अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल दागे. प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से सौरभ शेखर हॉट सीट पर आए. यह गुजरात से हैं और एक टेक्स्टाइल कंपनी में कार्यरत हैं. 

1 लाख 60 हजार के लिए सवाल
किस क्रिकेटर को फिल्म 83 की इस क्लिप में घायल दिखाया गया है, जिनके किरदार को आदिनाथ कोछारे ने परदे पर निभआया था? मदन लाल, यशपाल शर्मा, दिलीप वेंगसरकर या फिर क्रिस श्रीकांत. इसका जवाब संदीप ने क्रिस श्रीकांत कहा जोकि गलत था. इसका सही जवाब था दिलीप वेंगसरकर था. संदीप 10 हजार रुपये लेकर घर लौटे. 

80 हजार के लिए सवाल
पश्चिम रेलवे मंडल और मध्य रेलवे मंडल, दोनों का मुख्यालय किस शहर में है?
सूरत, मुंबई, नागपुर या फिर पुणे. तीसरी लाइफलाइन फोन अ फ्रेंड संदीप ने ली. इसका सही जवाब था मुंबई. 

40 हजार के लिए सवाल
एक कहानी के अनुसार, उनके कुछ दांत टूट जाने पर, अवध के नवाब वाजिद अली शाह के लिए विशेष रूप से किस तरह का कबाब बनाया गया था? शामी, बर्रा, रेशमी या फिर गलौटी. इसका सही जवाब था गलौटी. इशका जवाब देने के लिए संदीप ने ऑडियन्स पोल लाइफलाइन ली थी. 

Advertisement

20 हजार के लिए सवाल
इनमें से किस खेल में कम से कम एक पुरुष और एक महिला ने भारत के लिए ओलंपिक पदक जीता है? बैडमिंटन, जिमनास्टिक्स, कुश्ती या फिर टेनिस. इसका सही जवाब था कुश्ती.

10 हजार के लिए सवाल
इनमें से क्या जापान और बांग्लादेश, दोनों के झंडों में दिखाई देता है? लाल डिस्क, पीला त्रिकोण, नीला चौकोर या फिर सफेद चक्र. इसके लिए संदीप ने 50-50 लाइफलाइन ली. इसका सही जवाब था लाल डिस्क.

पांच हजार के लिए सवाल
मोबाइल फोन के संबंध में, माइक्रो यूएसबी, लाइटनिंग और यूएसबी टाइप सी किसके प्रकार हैं? स्पीकर, कैमरा, चार्जिंग प्वॉइंट या फिर स्क्रीन. इसका सही जवाब था चार्जिंग प्वॉइंट.

तीन हजार के लिए सवाल
महाभारत के इनमें से किस पात्र को 'धर्मपुत्र' के नाम से भी जाना जाता था? भीम, युधिष्ठिर, अर्जुन या फिर नकुल. इसका सही जवाब था युधिष्ठिर.

दो हजार के लिए सवाल
किस पेशे का व्यक्ति काम करते समय आमतौर पर यह टोपी पहनता है? यह एक इमेज प्रश्न था. शेफ, दर्जी, नाई या फिर नलकार. इसका सही जवाब था शेफ.

एक हजार के लिए सवाल
कपड़े धुलवाने के लिए इनमें से किस स्थान पर जाएंगे? बेकरी, पुरस्तकालय, लॉन्ड्री या फिर डाकघर. इसका सही जवाब था लॉन्ड्री.

Advertisement

सबसे पहले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर करनाल से संदीप गोयल आए. यह पेशे से टीचर हैं. 

 

Advertisement
Advertisement