KBC 14 updates in hindi: टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' की हॉट सीट पर नैनीताल के प्रशांत शर्मा हैं. वह घर 25 लाख रुपये लेकर गए. इसके बाद हॉट सीट पर डॉ. विजय शर्मा आए जो 10 हजार रुपये लेकर गए. अंत में पूजा बोबडे आईं जो पेशे से स्कूल में टीचर हैं. पांच हजार के सावल का सही जवाब देकर वह पहले पड़ाव का प्रश्न आने वाले एपिसोड में खेलेंगी. पढ़ें अपडेट्स...
खेल का हूटर बजा, जिसके बाद पूजा बोबडे से बात करने के बाद अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को आने वाले 10 प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट्स के नाम बताए.
पांच हजार के लिए सवाल
चारमीनार एक्स्प्रेस चेन्नई और किस शहर के बीच चलती है? हैदराबाद, बैंगलुरु, कोलकाता या फिर दिल्ली. इस सवाल का जवाब देने के लिए पूजा ने ऑडियन्स पोल लाइफलाइन ली. इसका सही जवाब था हैदराबाद.
तीन हजार के लिए सवाल
शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है? 48, 24, 18 या 6. इसका सही जवाब था 24.
दो हजार के लिए सवाल
इनमें से कौन सी 'की' आमतौर पर कंप्यूटर कीबोर्ड पर नहीं पाई जाती है? एस्केप, एंटर, क्लाइंब या फिर शिफ्ट. इसका सही जवाब था क्लाइंब.
एक हजार के लिए सवाल
इनमें से कौन सा खाद्य पदार्थ आमतौर पर खाने योग्य कोन में खाया जाता है? पॉपकॉर्न, बर्गर, फ्रेंच फ्राइज या फिर आइसक्रीम. इसका सही जवाब था आइसक्रीम.
खेल को आगे बढ़ाते हुए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर पूजा बोबडे पहुंचीं जो मध्य प्रदेश से हैं. यह स्कूल में टीचर और डायरेक्टर हैं.एक छोटे से गांव में इनका स्कूल है, जहां उन्होंने 30 बच्चों से शुरुआत की थी. आज इस स्कूल में 700 बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं.
40 हजार के लिए सवाल
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार रावण ने पुष्पक विमान किससे जबरन हथियाया था? इंद्र, कुबेर, जटायु या फिर माया. इस सवाल का जवाब देने के लिए विजय ने 50-50 लाइफलाइन ली. वह जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल अ फ्रेंड ली. इसमें दोस्त महेंद्र कुमार से बात की. विजय ने इंद्र पर लॉक कराया जोकि गलत जवाब था. इसका सही जवाब था कुबेर. विजय घर केवल 10 हजार रुपये लेकर गए.
20 हजार के लिए सवाल
इस वीडियो में 1970 के दशक के किस प्रतिष्ठित गीत के प्रारंभिक को श्रद्धांजलि दी जा रही है? परदा है परदा, माई नेम इज एंथनी गोंसाल्वेज, मुकद्दर का सिकंदर या फिर कभी कभी. इसका सही जवाब था माई नेम इज एंथनी गोंसाल्वेज.
10 हजार के लिए सवाल
यदि इस फल को पुर्तगाली, रूसी और कई भारतीय भाषाओं में 'अनानास' कहा जाता है, तो इसे अंग्रेजी में क्या कहा जाता है? ड्रैगन फ्रूट, कोकोनट, एवोकाडो या फिर पाइनएप्पल. इसका सही जवाब था पाइनएप्पल.
पांच हजार के लिए सवाल
इन दो जगहों में क्या समानता है? यह एक इमेज प्रश्न था. दोनों राष्ट्रपति निवास है, दोनों में स्टॉक एक्स्चेंज मौजूद है, इनका नाम व्यापारियों पर पड़ा है या फिर दोनों सेना मुख्यालय हैं. इसका सही जवाब था दोनों में स्टॉक एक्स्चेंज मौजूद है.
तीन हजार के लिए सवाल
एनएच-01 जैसी सड़क जो जम्मू और कश्मीर और लद्दाख को जोड़ती है, इसमें 'एनएच' का क्या अर्छ होता है? नो हॉर्न, नो हेवी वेहिकल्स, नेशनल हाईवे या फिर न्यू हाईवे. इसका सही जवाब था नेशनल हाईवे.
दो हजार के लिए सवाल
'आइरिस स्कैन' नामक बायोमेट्रिक आईडी लेते समय आपके शरीर के किस हिस्से का विश्लेषण किया जाता है? आंख, उंगलियां, खून या फिर पैर. इसका सही जवाब था आंख.
एक हजार के लिए सवाल
आमतौर पर क्या करने से पहले कोई व्यक्ति 'से चीज' कहता है? तस्वीर लेने वाला है, टीका लगाने वाला है, कबड्डी खेलने वाला है या फिर नाश्ता करने वाला है. इसका सही जवाब था तस्वीर लेने वाला.
अमिताभ बच्चन ने खेल को आगे बढ़ाते हुए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेला. इसमें सबसे तेज जवाब देकर वडोडरा, गुजरात के डॉ. विजय गुप्ता आए. यह पेशे से चाइल्ड स्पेशलिस्ट हैं. जैसे ही विजय का नाम अमिताभ बच्चन ने लिया, वह अपनी शर्ट उतारकर पूरे सेट पर भागने लगे. इन्हें ऐसा करते देख अमिताभ चौंक गए और हंसने लगे. ऑडियन्स भी इनके इस तरह करने से हैरान रह गई. सभी का खूब मनोरंजन हुआ. दर्शकों ने ताली मारकर और हंसकर विजय का स्वागत हॉट सीट पर किया.
50 लाख के लिए सवाल
इनमें से किर्गिस्तान के लिए ट्यूलिप, मिस्त्र के लिए कमल, और यूक्रेन के लिए नारंगी क्या है? क्रांतियों के नाम, राष्ट्रीय झंडे पर वस्तुएं, राष्ट्रीय चिह्न या फिर सत्तारुढ़ पार्टी का चिह्न. इसका सही जवाब था क्रांतियों के नाम. इस सवाल पर प्रशांत ने खेल को क्विट कर दिया. उन्हें इसका जवाब नहीं पता था. प्रशांत घर 25 लाख रुपये लेकर गए. वह बेहद खुश नजर आए.
25 लाख रुपये के लिए सवाल
1971 में, इंग्लैंड में भारत की पहली टेस्ट श्रृंखला की जीत के दिन, भारतीय प्रशंसक किस जानवर को मैदान पर लेकर आए थे? गाय, हाथी, घोड़ा या फिर ऊंच. इसके लिए प्रशांत ने फोन अ फ्रेंड लाइफलाइन ली, लेकिन दोस्त जवाब देने में असफल रहे. इसका सही जवाब था हाथी.
12 लाख 50 हजार के लिए सवाल
समुद्र, वायु और भूमि पर साहस के सम्मीन में, भारत का राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार किसके नाम पर रखा गया है? एडमंड हिलेरी, नैन सिंह, राकेश शर्मा या फिर तेन्जिंग नॉरगे. इसके लिए प्रशांत ने 50-50 लाइफलाइन ली. इसका सही जवाब था तेन्जिंग नॉरगे.
6 लाख 40 हजार के लिए सवाल
2022 में अपनी उपन्यास, 'रेत समाधि' के अनुवादित संस्करण के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय लेखिका कौन थी? गीतांजलि श्री, शशि देशपांडे, अनुजा चौहान या फिर मृदुला गर्ग. इसका सही जवाब था गीतांजलि श्री.
3 लाख 20 हजार रुपये के लिए सवाल
एक शाही परिवार के लिए बनाया गया कौन सा निवास, जो अब एक हेरिटेजल होटल भी है, चित्र में दिखाई दे रहा है? लक्ष्मी निवास, रामबाग, उमेद भवन या फिर उदय बिलास. इसका सही जवाब है उमेद भवन.