टीवी के पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की शुरुआत इसी सोमवार से हो चुकी है. बुधवार के दिन रोलओवर कंटेस्टेंट स्वाती हॉटसीट पर नजर आईं. 10 प्रश्नों का सही जवाब देकर स्वाती आसानी से तीन लाख 20 हजार रुपये जीत चुकी थीं. 11वें प्रश्न पर उन्होंने अपनी आखिरी लाइफलाइन इस्तेमाल की और छह लाख 40 हजार रुपये जीते, लेकिन 12वें प्रश्न पर आकर वह अटक गईं.
दरअसल, स्वाती पेशे से एक टीचर हैं. उनके बैंक अकाउंट में कभी लाखों में सेविंग्स नहीं हुई, ऐसे में उन्होंने बिना रिस्क लिए 12वें सवाल पर खेल को क्विट करने का निर्णय लिया. बिना वक्त जाया किए स्वाती ने अमिताभ बच्चन को बताया कि वह आगे नहीं खेलेंगी और बाकी के बैठे कंटेस्टेंट्स को मौका देंगी.
यह था प्रश्न
वाल्मीकि रामायण के अनुसार, कपिल ऋषि ने अपनी आंखों की अग्नि से किस राजा के साठ हजार पुत्रों को जलाकर भस्म कर दिया था?
- सगर
- त्रिशंकु
- विश्वमित्र
- भगीरथ
KBC 13: 25 लाख के सवाल पर कंटेस्टेंट नेहा ने शो किया क्विट, ये था सही जवाब
इस प्रश्न का सही जवाब सगर था, लेकिन स्वाती ने खेल को क्विट करने के बाद त्रिशंकु चुना था. बता दें कि स्वाती ने शादी नहीं की, लेकिन लाइफ को लेकर वह पॉजिटिव सोच रखती हैं. उन्हें समोसे बहुत पसंद हैं और वह फूडी भी हैं. 'केबीसी 13' के सेट पर स्वाती संग अमिताभ बच्चन ने समोसे भी खाए.