करीना कपूर खान के बेटे तैमूर बचपन से ही पैपराजी के फेवरेट स्टारकिड रहे हैं. उनकी क्यूट हरकतों ने हमेशा ही लोगों का दिल जीता है. एक बार फिर तैमूर का काउबॉय लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
तैमूर का काउबॉय लुक
तैमूर को हाल ही में हैलोवीन पार्टी में देखा गया था. इस पार्टी में तैमूर के अलावा तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य, एकता कपूर के बेटे रवि और अन्य बच्चे शामिल थे. चूंकि हैलोवीन पार्टी थी इसलिए सारे बच्चे मजेदार गेटअप में नजर आए. तैमूर ने भी व्हसइट टी-शर्ट, डेनिम पैंट्स और गले में रेड स्कार्फ, ब्राउन काउबॉय बूट्स पहने काउबॉय लुक अपनाया था. उनके गाल पर घोस्ट पेन्टिंग भी बनी हुई थी. काउबॉय लुक में तैमूर का क्यूट लुक काफी पसंद किया जा रहा है.
पार्टी में लक्ष्य कपूर ऑल-ब्लैक आउटफिट में और रवि ने बैटमैन प्रिंट का टी-शर्ट पहना था. सभी बच्चे अपने नैनी के साथ पार्टी में मस्ती करते नजर आए. उन्होंने पार्टी ऑर्गेनाइजर के साथ पोज भी दिए. पार्टी के वीडियोज इंटरनेट पर फैंस की तारीफें बटोर रहे हैं.
'क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी' से अचानक गायब हो गई थीं नेहा मार्दा, एक्ट्रेस ने बताई वजह
अनुष्का की बेटी बनी पिंक फेयरी
तैमूर के अलावा एक और फोटो वायरल हो रही है जिसमें अनुष्का शर्मा समेत अन्य क्रिकेटर्स के बच्चे हैलोवीन गेटअप में नजर आ रहे हैं. अनुष्का और विराट कोहली की बेटी वामिका पिंक फेयरी ड्रेस में नजर आईं. अनुष्का ने वामिका का चेहरा छिपाते हुए बेटी को गोद में उठाया है.
नताशा स्टानकोविक ने अपने बेटे अगस्त्य की तस्वीरें भी साझा की हैं. अगस्त्य व्हाइट घोस्ट आउटफिट और ब्लैक कैप में दिखे. उन्होंने हैलोवीन बास्केट भी साथ में लिया हुआ था.