scorecardresearch
 

KBC की हॉटसीट पर पहुंचे अमन, जीती हुई रकम से चाहते हैं रेस्टोरेंट खोलना

कौन बनेगा करोड़पति में अमन बाजपेयी को हॉट सीट पर बैठ बिग बी संग खेलने का मौका मिला है. लखनऊ के अमन फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन उनकी दिली ख्वाहिश है कि वे फैमिली रेस्त्रां खोलें. अब जीते हुए पैसे से अपने सपनों को पूरा करेंगे.

Advertisement
X
अमन बाजपेयी
अमन बाजपेयी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी विजेता अमन बाजपेयी रेस्त्रां खोलने का प्लान
  • अपनी कहानी को परिकथा से कम नहीं मानते हैं अमन

कौन बनेगा करोड़पति में लखनऊ के अमन हॉट सीट तक पहुंच चुके हैं. 23 साल के अमन फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं और उनकी ख्वाहिश है कि वे जीते हुए पैसों से शहर में फैमिली रेस्त्रां खोलेंगे. 

आजतक से बातचीत के दौरान अमन ने बताया, जब से मैं 18 साल का हुआ था, तब से केबीसी में हिस्सा लेने की कोशिश में लगा हुआ था. मैं एक एवरेज स्टूडेंट हूं, तो कई लोगों को मेरे प्रयास पर हंसी भी आती थी. जैसे ही उनलोगों ने मुझे टीवी पर देखा है, तो मुझे लगातार कॉल्स आ रहे हैं. 

बेटी रिद्धिमा संग कपिल शर्मा शो की मेहमान बनीं नीतू कपूर, शेयर की तस्वीरें

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SonyLIV (@sonylivindia)

परिकथा से कम नहीं है यह सब

सिलेक्शन की खबर पर अमन बताते हैं, यह सुनते ही मेरे आंखों से आंसू झलक पड़े थे. मैं रोने लगा था. मुझे तो बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी क्योंकि यह एक ऐसी चीज होती है,जिसे लोग सपने में भी नहीं सोच सकते हैं. मैंने तो सपने में भी इसकी कल्पना नहीं की थी कि मैं अमिताभ बच्चन के साथ नैशनल टीवी पर नजर आऊंगा. हम मीडिल क्लास लोगों के लिए ऐसी चीज का सच होना वाकई में किसी परिकथा से कम नहीं लगती है. 

Advertisement

राखी सावंत ने बीच सड़क पर नागिन फेम सुरभि चंदना संग किया डांस, वीडियो वायरल

मैं जीती हुई राशि से रेस्त्रां खोलूंगा 

फिलहाल मैं स्टूडेंट और अनइंप्लॉइ हूं. मैंने जो रकम जीती है, उससे अपने शहर में रेस्त्रां खोलूंगा. मेरा यही सपना था कि मैं एक रेस्त्रां खोलूं और चाइनीज खाने का शौकीन हूं, तो इसी वजह से खोलना चाहता हूं. हालांकि मेरा परिवार मेरे इस फैसले में साथ नहीं था, लेकिन अब वे कहते हैं कि जो मन करे वो करो. तसल्ली इस बात की है कि मैं यह रेस्त्रां अपने जीते हुए पैसे से खोलने जा रहा हूं. मुझे फाइनैंसियली किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ रहा है. 

उन्हें देखकर रौंगटे खड़े हो गए थे

बिग बी को हमेशा से टीवी पर देखा था, लेकिन जैसे ही उनसे नजरें मिलीं, तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे. सबकुछ धुंधला सा लगने लगा था. मैं उनसे बहुत कुछ कहना चाहता था लेकिन मुंह से आवाज नहीं केवल हवा निकल रही थी. मेरी हालत बहुत खराब हो गई थी. मैंने अमित जी के बारे में जितना सोचा था, वो उससे कहीं ज्यादा बढ़कर को-ऑपरेटिव हैं. हमें उम्मीद ही नहीं थी कि वे इतने जमीन से जुड़े इंसान होंगे. वहां जाने के बाद मैंने अमितजी को एक इंसान के रूप में जानने का मौका मिला. 

Advertisement

पहली बार गर्व करने का मौका दिया 

मेरा परिवार अभी बहुत खुश है, मैंने उन्हें पहली बार गर्व करने का मौका दिया है. वे अब सबको बता सकते हैं कि मेरे बेटे ने ये काम किया है. पापा और मम्मी अमितजी से मिलकर खासे खुश थें. मैं हिस्सा लेने वाले लोगों को यही मेसेज देना चाहूंगा कि एक साधारण सा पढ़ने वाला स्टूडेंट भी यह गेम शो क्रैक कर सकता है. इसलिए अगर आप एवरेज स्टूडेंट भी हैं, तो भी आप कमाल कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement