scorecardresearch
 

KBC: ग्रैंड फिनाले में परमवीर चक्र सम्मानित जाबांजों ने लिया हिस्सा, अमिताभ ने सुनाई करगिल युद्ध की कहानी

शो के आखिरी और करमवीर एपिसोड में भारतीय थल सेना के सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव परमीर चक्र और सूबेदार संजय कुमार परमवीर चक्र आए. सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय कुमार करगिल युद्ध (1999) का हिस्सा थे.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति का आज यानी 22 जनवरी को ग्रैंड फिनाले है. शो की शुरुआत अमिताभ बच्चन की शानदार एंट्री से हुई. मिलिट्री बैंड ने परफॉर्म किया. शो का ये एपिसोड सेना के जाबांज योद्धाओं के नाम रहा. आर्मी को ट्रिब्यूट दिया गया. शो में वीर सिपाहियों के परम शौर्य की बात हुई. साथ अमिताभ ने उन जांबाज सिपाहियों के बारे में बताया जिन्हें परमवीर चक्र मिल चुका है. इसी के साथ अमिताभ बच्चन ने करगिल युद्ध की कहानी भी सुनाई.

करगिल युद्ध का हिस्सा रहे सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय कुमार

शो के आखिरी और करमवीर एपिसोड में भारतीय थल सेना के सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव परमीर चक्र और सूबेदार संजय कुमार परमवीर चक्र हिस्सा लिया. सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय कुमार करगिल युद्ध (1999) का हिस्सा थे. उस वक्त योगेंद्र सिंह 19 साल के और संजय कुमार 23 साल के थे. योगेंद्र सिंह और संजय कुमार शो से जीती हुई धनराशि आर्म्ड फोर्सेज वेलफेयर कैजुअलिटी फंड को समपर्ति करेंगे. दोनों ने ही बहुत सूझ-बूझ के साथ खेल को खेला. 


शो में संजय कुमार ने बताया कि फौज में रहने के बाद देश सेवा ही सबसे पहले आती है. परिवार से पहले हम देश को रखते हैं. देश के लिए ही जीते हैं और मिटने के लिए तैयार रहते हैं.

Advertisement

वहीं योगेंद्र सिंह ने कहा कि केवल वर्दी पहनकर बॉर्डर पर खड़े रहना ही देश सेवा नहीं है. बल्कि हम जिस क्षेत्र में जहां पर भी काम करें वहां पर राष्ट्र को सर्वप्रथम रखकर नि: स्वार्थ भाव से जो काम करते हैं वो राष्ट्रसेवा है. बता दें कि योगेंद्र सिंह और संजय कुमार हर साल गणतंत्र दिवस परेड को लीड करते हैं.

मालूम हो कि केबीसी के इस सीजन को चार महिला करोड़पति मिलीं. शो की जर्नी का शानदार रही. शो की शुरुआत कोरोना योद्धाओं के सम्मान के साथ हुई थी.


 

Advertisement
Advertisement