फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 14 को अपना दूसरा करोड़पति मिलते-मिलते रह गया. अमिताभ बच्चन के शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट शाश्वत गोयल ने हॉटसीट पर बैठने का मौका पाया. शो में उन्होंने एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया और करोड़पति बन भी गए, लेकिन फिर 7.5 करोड़ के सवाल पर गलती कर बैठे. देखें वो कौन सा सवाल था जिसका जवाब शाश्वत नहीं दे पाए.
50 लाख के सवाल का दिया जवाब
शाश्वत गोयल के सामने अमिताभ बच्चन ने फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर से जुड़ा सवाल रखा था. ये सवाल था- ऑस्कर विजेता फिल्म, स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए डैनी बोयल ने इनमें से किस सवाल फिल्म को एक प्रेरणा बताया था?
ऑप्शन थे- बाजीगर, ब्लैक फ्राइडे, शूल और गैंग्स ऑफ वासेपुर. इस सवाल का सही जवाब था- ब्लैक फ्राइडे. सही जवाब देकर शाश्वत ने 50 लाख रुपये की धनराशि जीती.
75 लाख के लिए पूछा गया ये सवाल
75 लाख रुपये की धनराशि के लिए अमिताभ बच्चन ने शाश्वत गोयल से सवाल किया- इनमें से किस खाद्य पदार्थ के अंग्रेजी नाम की उत्पत्ति एक भारतीय भाषा में है? ऑप्शन थे- अदरक, केला, कद्दू या कॉफी.
इस सवाल का जवाब देने के लिए शाश्वत गोयल ने ऑडियंस पोल लाइफलाइन की मदद ली. होस्ट अमिताभ बच्चन ने कहा कि गेम में इस पड़ाव में आकर ऑडियंस की मदद आमतौर पर नहीं ली जाती है. ऑडियंस पोल में जनता ने अदरक को सही बताया. इसके बाद कंटेस्टेंट ने सोचने के बाद ऑडियंस के साथ जाने का फैसला किया और अदरक के ऑप्शन को लॉक किया. ये जवाब बिल्कुल सही साबित हुआ और शाश्वत 75 लाख रुपये जीत गए. इस पड़ाव पर आकर अब शाश्वत गलत जवाब देते तो भी 75 लाख रुपये जीत कर ही घर जाते. शाश्वत ने इसके बाद एक करोड़ रुपये के सवाल का भी सही जवाब दिया. उनके गेम खेलने के तरीके से अमिताभ बच्चन भी काफी इम्प्रेस हो गए.
7.5 करोड़ का सवाल
किस ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी को प्राइमस इन इन्डिस आदर्श वाक्य दिया गया था क्योंकि वह भारत में तैनात होने वाली पहली टुकड़ी थी?
ऑप्शन- (A) 41वां (वेल्व) रेजिमेंट ऑफ फुट (B)प्रथम कोल्डस्ट्रीम गार्ड (C)5वीं लाइट इन्फैंट्री (D) 39वां रेजिमेंट ऑफ फुट
इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन (डी) 39वां रेजिमेंट ऑफ फुट. लेकिन शाश्वत ने इस सवाल का गलत जवाब दिया. उन्होंने ऑप्शन ए बताया जो कि गलत था. इस वजह से शाश्वत करोड़पति बनते-बनते रह गए. गलत जवाब देने पर वो 75 लाख के पड़ाव पर आकर गिर गए.
इमोशनल हुए शाश्वत गोयल
शो में कंटेस्टेंट शाश्वत गोयल को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया. वो ऑडियंस के बीच मुंह छुपाए रो रहे थे. मां के लिए छोड़ी खाली सीट पर जाकर शाश्वत रो पड़े. ऑडियन्स में बैठी एक महिला ने उन्हें दिलासा देने के लिए कहा कि उन्हें मम्मी का आशीर्वाद मिल गया. आप यहां तक पहुंचे हो, ये मम्मी की बदौलत है.
शो में शाश्वत गोयल ने बताया कि वो 2013 से कौन बनेगा करोड़पति में आने की कोशिश कर रहे थे. उनकी मां चाहती थीं कि वह हॉटसीट पर आएं. लेकिन आज जब शाश्वत केबीसी की हॉटसीट पर पहुंच गए हैं, तो उनकी मां इस दुनिया में नहीं हैं. शाश्वत को अपनी मां को याद कर रोते देख अमिताभ बच्चन की आंखें भी नम हो गई थीं.