scorecardresearch
 

KBC 14: 'बहुत मार खाता था', जब लंबा होना अमिताभ बच्चन पर पड़ा भारी, सुनाई अनकही कहानी

केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में महानायक अपने स्कूल के दिनों की यादें शेयर करते नजर आए. इन बातों की शुरूआत हुई कंटेस्टेंट काशवी शर्मा से. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर काशवी को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. कंटेस्टेंट से बात करते हुए बिग बी ने बताय़ा कि लंबी हाइट की वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर अमिताभ बच्चन अपनी लाइफ के अनकहे किस्से शेयर करते रहते हैं. कई बार ये कहानियां फैंस को भावुक करती हैं. वहीं कई बार बिग बी की बातें सुनकर लोग ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाते हैं. इस दफा बच्चन साहब ने उनकी हाइट को लेकर दिलचस्प बात शेयर की. 

बिग बी की हाइट बनीं मुसीबत 
केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में महानायक अपने स्कूल के दिनों की यादें शेयर करते नजर आए. इन बातों की शुरूआत हुई कंटेस्टेंट काशवी शर्मा से. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर काशवी को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. काशवी के बारे में बात करते हुए बिग बी ने स्क्रीन पर उनका रिपोर्ट कार्ड दिखाया. कार्ड देखते ही काशवी बोलीं कि उन्हें अपनी कम हाइट पसंद नहीं है. 

हाइट की बात छिड़ी थी, तो बिग बी को भी अपने बीते दिन याद आ गए. बच्चन साहब बताते हैं, उन्हें स्कूल में हाइट की वजह से स्कूल में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. वो बताते हैं, 'हमारे स्कूल में बॉक्सिंग करना जरूरी था. लंबी हाइट की वजह से मुझे सीनियर्स में शामिल कर दिया गया था. मैं स्कूल में खूब मार खाता था, क्योंकि मैं लंबा था.' 

Advertisement

अंतिम पड़ाव पर केबीसी 
टेलीविजन का पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति अपने अंतिम पड़ाव पर है. कौन बनेगा करोड़पति की शुरूआत 7 अगस्त को हुई थी. देखते ही देखते ये शो अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. 30 दिसंबर 2022 को केबीसी का आखिरी एपिसोड दिखाया जाएगा. फैंस के साथ-साथ बिग बी के लिये भी ये इमोशनल पल होने वाला है. 

अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अमिताभ बच्चन शो को लेकर अपनी फीलिंग्स भी बयां कर चुके हैं. इस शो से अधिकतर लोग बिग बी की वजह से जुड़े हुए हैं. केबीसी के हर एपिसोड में महानायक ना सिर्फ लोगों को अच्छा खेलने के लिए मोटिवेट करते हैं, बल्कि कई दिलचस्प स्टोरीज भी शेयर करते हैं. यही वजह है कि दर्शक केबीसी का कोई भी एपिसोड मिस नहीं करना चाहते हैं. उम्मीद है कि अमिताभ बच्चन जल्द ही इसका नया सीजन लेकर टेलीविजन पर हाजिर होंगे.

वैसे आप में से कौन-कौन है, जिसको लंबी हाइट से परेशानी है?

 

Advertisement
Advertisement