छोटे पर्दे के पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी रीबूट में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. इस बीच यह खबर भी आ रही हैं कि विलेन कोमोलिका का किरदार निभा रही हिना खान शो छोड़ने की तैयारी कर रही हैं. हिना खान की जगह टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस लेने जा रही है. ये एक्ट्रेस हैं, अलीशा पनवर.
अलीशा पनवर टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. रिपोर्ट के मुताबिक हिना खान को अलीशा रिप्लेस करेंगी. हिना खान के शो छोड़ने की वजह उनका बॉलीवुड करियर बताया जा रहा है. बिग बॉस 11 में हिस्सा लेने के बाद हिना को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली. जल्द हिना खान बॉलीवुड के फिल्म में नजर आएंगी. इससे पहले वो जेपी दत्ता की आर्मी ड्रामा "पलटन" में एक छोटा किरदार करते नजर आई थीं.
माना जा रहा है कि इसी वजह से हिना खान टीवी इंडस्ट्री को गुडबाय बोलकर बॉलीवुड में व्यस्त होने वाली हैं. बीते दिनों हिना खान के फिल्म सेट में शूटिंग करते हुए तस्वीरें सामने आई थीं. वैसे कसौटी रीबूट के आने के बाद हिना खान की तुलना पुरानी कोमोलिका उर्वशी ढोलकिया से की गई थी. सोशल मीडिया पर हिना खान को बतौर कोमोलिका फैंस ने पसंद नहीं किया था.
हाल के दिनों में प्रेरणा और कोमोलिका के बीच चल रहे प्लॉट में फैंस ने हिना खान को पसंद किया था. लेकिन अब एक बार फिर शो के बीच प्लॉट से हिना खान बाहर हो रही हैं. अब देखना ये होगा कि नई कोमोलिका को फैंस कितना पसंद करते हैं.
View this post on Instagram
Reddd❤️ Coz Komo is a Teekhi Laal Mirchi 🔥PostWeddingKomoSwag❤️ @tripzarora
View this post on Instagram
बता दें इन दिनों शो में अनुराग और कोमोलिका की शादी दिखाई जा रही है. इसी बीच प्रेरणा, अनुराग से मिले धोखे का बदला लेने उसके घर पहुंच जाएगी. प्रेरणा और हिना के बीच जमकर बहस होती है. इस बीच एक नया खुलासा ये होने वाला है कि प्रेरणा प्रेग्नेंट है. अब देखना ये होगा कि नए किरदार और बदलती कहानी का असर शो की टीआरपी पर क्या पड़ता है.
View this post on Instagram
Candid❣️ Life is Short.... .. Smile while u still have Teeth..... ...😬🤓😉🤪🤪 #IMMJ @colorstv