रोमांटिक ड्रामा बेस्ड हिट शो ''कसौटी जिंदगी की'' का रीमेक 10 सितंबर से स्टार प्लस पर ऑनएयर होगा. टीवी शो को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. कसौटी.. रीबूट की स्टारकास्ट चर्चा में है. अभी तक सिर्फ प्रेरणा के रोल के लिए चुनी गईं एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के नाम का खुलासा हुआ है. बाकी कलाकारों के नाम पर सिर्फ चर्चाएं ही सुनने को मिल रही हैं. फैंस भी पूरी स्टारकास्ट को जानने के इंतजार में हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों की शो को लेकर दीवानगी देखने को मिल रही है. कसौटी इंटरनेट पर चर्चा में बना हुआ है. कई तरह के फनी मीम्स ट्विटर, इंस्टा पर देखने को मिल रहे हैं. ये ऑइकॉनिक शो सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन गया है.
Me : who is playing the role of anurag ? #KasautiiZindagiiKay #KasautiiZindagiiKay2
Ekta : pic.twitter.com/niqiHThqRW
— || T a s n i m || 👸 (@_tasnimporijol_) July 22, 2018
M WAITING FOR THE SECOND PROMO OF PARTH N ERI BE LYK #KasautiiZindagiiKay2
😂😂😂😂 pic.twitter.com/tUWzZ5hQ2b
— NILANJANA (@sharicafever) August 5, 2018Advertisement
Don’t worry we will wait take all your time @StarPlus #KasautiiZindagiiKay pic.twitter.com/z6nd3QanjN
— Aisha ✨ (@Aishasays__) July 28, 2018
😂🤣😂🤣😂🤣 found this on insta somewhere !!! God ! U guys are hilarious 😂
Achi khashi life Ka circus ho gya💆♀️🤦♀️#ParthSamthaan #KasautiiZindagiiKay2 @_AmritaSpeaks @KinjalDamor @redr_firefly @Preetkaur06Kaur @MimiSayani01 pic.twitter.com/qMXNI4tuiX
— Anjali...🦄🍁 (@Anjali39483451) July 28, 2018
'कसौटी' के रीमेक से खुश सिजेन खान बोले- शो ने मेरी जिंदगी बदली थी
टीवी पर कसौटी सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे आएगा. 'कसौटी जिंदगी की' रीमेक का टीजर रिलीज किया जा चुका है. थीम सॉन्ग पिछले शो जैसा ही है. वहीं अनुराग बासु का किरदार पार्थ सामथान के निभाने की खबर है. हिना खान मशहूर नेगेटिव करेक्टर कोमोलिका का रोल कर सकती हैं. टीवी एक्टर बरुण सोबती के मिस्टर बजाज का रोल करने की चर्चा है.
बरुण फिलहाल एकता कपूर की वेब सीरीज The Great Indian Dysfunctional Family में काम कर रहे हैं. इस वेब सीरीज में बरुण एक्टर के के मेनन के साथ अहम रोल में नजर आ रहे हैं. इससे पहले बरुण टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में नजर आए थे.
'कसौटी...' एक्ट्रेस ने खोले राज, पापा की बीमारी ने बनाया जिम्मेदार
कसौटी... की पुरानी स्टारकास्ट शो का रीमेक बनने से काफी खुश हैं. सिजेन खान, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया सभी ने एकता कपूर के रीमेक बनाने के आइडिया को हिट करार दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि शो के नए वर्जन को लोगों का कितना प्यार मिलता है.