scorecardresearch
 

Kapil Sharma ने ली Shahid Kapoor की फिरकी, पापा पंकज कपूर को शो में देखकर हुई एक्टर की बोलती बंद

The Kapil Sharma Show: फिल्म 'जर्सी' में शाहिद कपूर के पिता पकंज कपूर ने अहम किरदार निभाया है. दोनों रियल लाइफ पिता-बेटे की जोड़ी ऑनस्क्रीन नजर आने वाली है, जिसे देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
X
पंकज कपूर, शाहिद कपूर
पंकज कपूर, शाहिद कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वायरल हो रहा 'द कपिल शर्मा शो' का प्रोमो
  • शाहिद कपूर संग मृणाल ठाकुर आईं नजर
  • कपिल के शो में आ रहे पंकज कपूर

The Kapil Sharma Show: फिल्म 'जर्सी' (Jersey) के लिए फैन्स को अभी एक हफ्ता और इंतजार करने की जरूरत है, लेकिन शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि दोनों दर्शकों का मनोरंजन इस बीच करते रहें. दोनों ही एक्टर्स टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आने वाले हैं. 

सोशल मीडिया पर मेकर्स ने इसका एक प्रोमो रिलीज किया है जो काफी मजेदार नजर आ रहा है. एक बात तो पक्की है कि हर बार की तरह इस बार हंसी के ठहाके लगने वाले हैं. अर्चना पूरन सिंह अपनी कुर्सी से उठ-उठकर ताली बजाती नजर आ रही हैं. खास बात इस एपिसोड की यह होने वाली है कि कपिल शर्मा, एक्टर शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर (Pankaj Kapur) को भी बुलाने वाले हैं, जिसके बारे में शाहिद को पता ही नहीं होता है. 

प्रोमो हो रहा वायरल
फिल्म 'जर्सी' में शाहिद कपूर के पिता पकंज कपूर ने अहम किरदार निभाया है. दोनों रियल लाइफ पिता-बेटे की जोड़ी ऑनस्क्रीन नजर आने वाली है, जिसे देखने के लिए फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही कपिल शर्मा स्टेज पर पंकज कपूर को बुलाते हैं तो शाहिद कपूर की बोलती बंद हो जाती है. इसे पता करने के लिए आपको प्रोमो देखना होगा जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

Kapil Sharma को याद आए पुराने दिन, बोले- अगर बताया कि शुरुआत कैसी की तो लोग हंसेंगे

कपिल शर्मा, शाहिद कपूर का रिएक्शन देखते हुए उनकी फिरकी लेते हैं और कहते हैं कि मेरी तो हालत खराब हो गई है. आप शाहिद को भी देख लो. ऐसे खड़ा है जैसे पीटीएम मीटिंग में पापा बिना बताए आ गए. फिल्म 'जर्सी' की बात करें तो यह फिल्म पहले 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगी. 

 

Advertisement
Advertisement