scorecardresearch
 

'आएंगे कभी', कपिल के शो में गेस्ट बनेंगे PM मोदी? कॉमेडियन से कहा था- अभी विरोधी बहुत कॉमेडी कर रहे हैं

कपिल शर्मा ने आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में शिकरत की. यहां कपिल ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को अपने शो के लिए इंवाइट किया था. उन्होंने कहा- मैं जब पर्सनली पीएम मोदी से मिला तो मैंने उनसे कहा था, सर कभी हमारे शो पर भी आ जाइए. उन्होंने कहा- अभी तो मेरे विरोधी बहुत कॉमेडी कर रहे हैं. आएंगे कभी.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा आज बड़े स्टार हैं. उन्हें इंडस्ट्री में इतना बड़ा बनाने में द कपिल शर्मा शो का अहम योगदान है. टीआरपी में छाया रहने वाला ये कॉमेडी शो लोगों के एंटरटेनमेंट का फेवरेट जरिया है. कॉमेडी किंग के शो में बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की है. लेकिन क्या देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉमेडी किंग के शो में मेहमान बनेंगे? कॉमेडियन ने इसका खुलासा किया है.

कपिल ने पीएम मोदी को किया था इंवाइट
कपिल शर्मा ने आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में शिकरत की. यहां एंकर सुधीर चौधरी ने कपिल शर्मा से तीखे सवाल किए. कार्यक्रम में कपिल ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी को अपने शो के लिए इंवाइट किया था. इसपर प्रधानमंत्री ने कैसे रिएक्ट किया, इसका कॉमेडियन ने सीधी बात में खुलासा किया है. शो में कपिल शर्मा से सवाल किया गया- क्या आप चाहेंगे मोदी जी कभी आपके शो में आएं?

इसके जवाब में कॉमेडियन ने कहा- मैं जब पर्सनली पीएम मोदी से मिला तो मैंने उनसे कहा था, सर कभी हमारे शो पर भी आ जाइए. उस समय उन्होंने मुझे मना भी नहीं किया. उन्होंने कहा- अभी तो मेरे विरोधी बहुत कॉमेडी कर रहे हैं. आएंगे कभी.

कपिल ने किए कई खुलासे
कपिल शर्मा ने सीधी बात में ये भी बताया कि फिल्मों में आने का उन्हें कैसे चसका लगा. कॉमेडियन ने इसका फनी जवाब दिया. अपने स्टाइल में कपिल ने कहा- हमारे शो में तो लड़कियां भी असली नहीं हैं. लड़के लड़कियां बनकर घूम रहे हैं. ऐसे में जब असली लड़की के साथ काम किया तो लगा कि वहां टाइम थोड़ा ज्यादा दे रहा हूं, थोड़ा इस तरफ भी समय देना चाहिए.

Advertisement

कपिल ने शो में अपनी जिंदगी के डार्क फेज का भी जिक्र किया. कपिल ने बताया कैसे एक वक्त उनकी जिंदगी में ऐसा भी आया था, जब उन्हें सुसाइड के ख्याल आते थे. उन्हें कोई अपना नहीं दिखता था. स्टैंडअप कॉमेडियन ने मिडिल क्लास हैबिट्स पर भी बात की. 

ज्विगाटो के प्रमोशन में बिजी कपिल

वर्कफ्रंट पर कॉमेडियन की फिल्म ज्विगाटो 17 मार्च को रिलीज हो रही है. इन दिनों कपिल शर्मा जमकर मूवी को प्रमोट कर रहे हैं. कपिल शर्मा सालों बाद ज्विगाटो से फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. मूवी के ट्रेलर को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. ये पहली बार होगा जब दर्शकों को हंसाने वाले कपिल शर्मा लोगों को इमोशनल करेंगे. कपिल शर्मा की ये मूवी नंदिता दास ने डायरेक्ट की है. कपिल के अपोजिट शहाना गोस्वामी नजर आएंगी.

तो आप कपिल शर्मा के साथ 'सीधी बात' का ये धमाकेदार एपिसोड शनिवार रात 9 बजे देखना नहीं भूलिएगा.

 

Advertisement
Advertisement