scorecardresearch
 

Kapil Sharma ने पूछा झरने में नहाने पर सवाल, Zeenat Aman का जवाब सुन सेट पर लगे ठहाके

'द कपिल शर्मा शो' हमेशा से ही दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहा है. इसका कुछ महीनों पहले ही नया सीजन शुरू हुआ है. हर वीकेंड शो में स्पेशल गेस्ट आते हैं. इस बार लेजेंड्री एक्ट्रेंस जीनम अमान, पूनम ढिल्लों और अनीता राज आने वाली हैं. ऑडियंस और व्यूअर्स का मनोरंजन करने में इस बार कपिल शर्मा कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं.

Advertisement
X
जीनत अमान, कपिल शर्मा
जीनत अमान, कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल के शो में आएंगी जीनत अमान
  • यूट्यूब पर वायरल हुआ प्रोमो वीडियो

टीवी के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' हमेशा से ही दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहा है. इसका कुछ महीनों पहले ही नया सीजन शुरू हुआ है. हर वीकेंड शो में स्पेशल गेस्ट आते हैं. इस बार लेजेंड्री एक्ट्रेंस जीनम अमान, पूनम ढिल्लों और अनीता राज आने वाली हैं. ऑडियंस और व्यूअर्स का मनोरंजन करने में इस बार कपिल शर्मा कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. 

जारी हुआ शो का नया प्रोमो
शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कपिल शर्मा एक-एक करके तीनों की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कपिल शर्मा, जब जीनत अमान पर आते हैं तो वह उनकी फिल्मों और सीन्स का मजाक उड़ाते हैं. कपिल का कहना होता है कि जीनत अमान हमेशा ही फिल्मों के गानों में झरने के नीचे या फिर बारिश में भीगती नजर आई हैं. दर्शकों के बीच इनका ऐसा करना काफी सुर्खियों में रहा है. 

इसके साथ ही कपिल शर्मा जीनत अमान के कुछ गानों का भी उदाहरण देते हैं. कपिल शर्मा कहते हैं कि जीनत अमान भीगी भीगी रातों में, हाय हाय ये मजबूरी जैसे गानों में कभी यह झरने के नीचे शावर ले रही हैं, कभी बारिश में नहा रही हैं. आपने कभी अपने डायरेक्टर से पूछा नहीं कि आपको क्या लगता है, मैं घर से नहाकर नहीं आती. 

Advertisement

फैन के लिए Kapil Sharma ने किया कुछ ऐसा, यूजर्स बोले- एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे?

कपिल की यह बात सुनकर सभी बहुत तेज ठहाके लगाकर हंसते हैं. इसपर जीनत अमान कहती हैं कि मेरे जहन में किसी ने डाला कि जब आपको बारिश में नहलवाते हैं तो प्रोड्यूसर के यहां बारिश होती है पैसों की. सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो से यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस बार तीनों ही लेजेंड्री एक्ट्रेस दर्शकों का खूब मनोरंजन करती नजर आएंगी. 

 

Advertisement
Advertisement