यूं तो कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने फैंस को हमेशा ही सरप्राइज किया है. पर इस बार लोगों को उनका एक अलग अवतार देखने को मिलने वाला है. हम सब जानते हैं कि कपिल एक बेहतरीन कॉमेडियन होने के साथ-साथ अच्छे सिंगर भी हैं. पर ये क्या कपिल शर्मा तो गंभीर रोल्स को भी बखूबी निभाना जानते हैं. इस सारी बातों को डिटेल में समझने के लिये कपिल शर्मा की नई फिल्म का टीजर देखिए.
Zwigato की क्लिप आई सामने
कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग बेहद शानदार है. कपिल के सामने कोई भी हो अपनी पंचलाइन से सामने वाले को चुप करा देते हैं. अपनी नई फिल्म Zwigato में भी लोगों को शब्दहीन करने वाले हैं. नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म Zwigato की एक क्लिप सामने आई है. क्लिप में कपिल शर्मा का एक दूसरा साइड देखने को मिल रहा है.
In the World Premiere of ZWIGATO, director @nanditadas trains her sociopolitical gaze on the gig economy with this story about the trials and tribulations of a food app delivery driver. Starring @KapilSharmaK9 and @shahanagoswami. #TIFF22 https://t.co/cl8a1WASTL pic.twitter.com/gOVxM0Ewym
— TIFF (@TIFF_NET) August 17, 2022
Zwigato में उन्हें को गंभीर रोल में देख कर यकीन करना मुश्किल है कि सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा ये भी कर सकते हैं. वीडियो में कपिल के साथ उनकी को-स्टार शहाणा गोस्वामी भी हैं. कपिल शर्मा और शहाणा गोस्वामी दोनों ही अपने करिदारों में ढले नजर आ रहे हैं. छोटे कमरे में टी-शर्ट और पैंट पहनकर बैठे कपिल फिल्म में उनकी वाइफ बनी शहाणा से बहस करते दिख रहे हैं. वीडियो क्लिप देख कर इतना समझा जा सकता है कि नंदिता दास की ये फिल्म समाज में फैली गरीबी और गरीब लोगों की मुसीबतों पर आधारित होने वाली है.
कपिल की मूवी का वर्ल्ड प्रीमियर
कपिल शर्मा ने इंस्टा पोस्ट के जरिए फैंस से Zwigato के प्रीमियर की जानकारी शेयर की है. कपिल और शहाणा की फिल्म को 47th टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (Toronto International Film Festival 2022) में दिखाया जायेगा. इस फिल्म का प्रीमियर कन्टेम्परेरी वर्ल्ड सिनेमा के अंतर्गत किया जायेगा. ये जानते के बाद कपिल शर्मा के फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
जल्द आएगा कपिल के कॉमेडी शो का नया सीजन
कपिल शर्मा जल्द अपने कॉमेडी शो का नया सीजन लेकर आने वाले हैं. इस बार शो में कई नए कलाकार होंगे. जिसके लिए ऑडिशन लिए जा रहे हैं. कास्टिंंग डायरेक्टर कपिल शर्मा के नए सीजन को शानदार बनाने के लिए पूरी कोशिश में हैं. देखना होगा की इस बार शो में नया क्या होता है. लेकिन सबसे ज्यादा किसी कलाकार की डिमांड है तो वो है सुनील ग्रोवर. दोनों की लड़ाई ने शो को काफी नुकसान पहुंचाया था. हालांकि बात पुरानी हो गई, दोनों स्टार्स रिश्ते सुधार चुके हैं लेकिन शो में साथ आने की बात पर दोनों की चुप्पी बरकरार है. सुनील का शो में आना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
कपिल शर्मा की नई फिल्म की क्लिप देखने के बाद कौन-कौन उनकी नई फिल्म के लिये सुपर एक्साइटेड है