सुनील ग्रोवर जल्द बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे के साथ क्रिकेट कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं. लेकिन ये शो बहुत ही खास होने जा रहा है क्योंकि इसमें शिल्पा-सुनील का साथ क्रिकेट जगत के दिग्गज कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग देने जा रहे हैं.
पिता के इलाज के लिए कपिल ने की थी PCO में नौकरी, दुपट्टे भी बेचे
इस शो को कपिल शर्मा की एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोन अपनी बहन नीति सिमोन के साथ प्रोड्यूस करेंगी. शो के 22 एपिसोड होंगे, हालांकि इस शो का नाम अब तक फाइनल नहीं हुआ है.
कपिल की Ex गर्लफ्रेंड के साथ नया शो लेकर आ रहे हैं सुनील ग्रोवर!
क्रिकेट कॉमेडी का ये शो काफी मजेदार होने वाला है. इस शो में कपिल शर्मा को सुनील ग्रोवर टक्कर देंगे. वहीं कपिल शर्मा की एक्स गर्लफ्रेंड इसे प्रोड्यूस कर रहीं हैं. कपिल और प्रीति के रिश्ते की बात करें तो दोनों पिछले साल अलग हो गए थे. दोनों के रिश्ते पर अलगाव की मुहर कपिल ने गिन्नी के साथ शादी करने की घोषणा के साथ लगा दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में जो झगड़ा हुआ था वह भी प्रीती और कपिल के झगड़े से ही शुरू हुआ था. कपिल ने कुछ वक्त पहले ही प्रीती से पूरी तरह से संबंध खत्म कर लिए थे.
सुनील ग्रोवर का यह नया शो कपिल शर्मा के नए शो को टक्कर देने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. वहीं कपिल शर्मा के नए शो की तो उनके इस शो उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.