कपिल शर्मा के साथ चले लंबे विवाद के बाद यह सस्पेंस बना हुआ था कि बाद सुनील ग्रोवर किस शो में नजर आएंगे. पिछले दिनों आईं कई तस्वीरों ने इस राज को भी खोल दिया कि सुनील नए शो में बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे आएंगे.
इनके शो का कॉन्सेप्ट क्या होगा इस बात का खुलासा तो नहीं हुआ है. लेकिन सुनील ग्रोवर ने शिल्पा शिंदे का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा, सुनील ग्रोवर के फेमस गाने मेरे पति मुझे प्यार नहीं करते की कॉपी करते नजर आ रही हैं. इस वीडियो में शिल्पा ने गिलहरी वाला फिल्टर का इस्तेमाल किया है. इस वीडियो को साझा करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘जिंदगी सिर्फ तीन चीजों से चलती है एंटरटेनमेंट…एंटरटेनमेंट… और एंटरमेंट.
Ha ha .. Now this song got the perfect Actor!! 😁😁 https://t.co/kfb7Bqn8ka
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 24, 2018
सुनील ने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि अब जाकर इस गाने को मिला परफेक्ट एक्टर.There is some problem with sudio sync I think. Reuploading pic.twitter.com/fPl5zjS3pL
— Shilpa Shinde (@ShindeShilpaS) March 24, 2018
सुनील-शिल्पा की जोड़ी को साथ देखना बेशक फैंस के लिए काफी मजेदार होगा. दोनों कलाकारों को फैंस का सपोर्ट और प्यार हमेशा मिलता रहा है.
क्रिकेट कॉमेडी में दिखेंगे सुनील-शिल्पा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील और शिल्पा क्रिकेट कॉमेडी डिजिटल शो ला रहे हैं. इस वेब शो को Lil Frodo Productions प्रोड्यूस करेगा. इसकी प्रमुख प्रीती और उनकी बहन नीति सिमोस हैं.
'कपिल के नाम पर फेम कमाना मकसद नहीं, बस उनकी सेहत को लेकर दुखी'
बता दें कि 25 मार्च से कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो भी लॉन्च हो रहा है. इसमें सुनील ग्रोवर नजर नहीं आएंगे. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि उन्हें कपिल की ओर से ऑफर नहीं आया. कपिल और सुनील के बीच हुई बयानबाजी से दोनों के साथ लौटने की संभावना बेहद कम है.