scorecardresearch
 

Confirmed: जय भानुशाली 'द वॉइस इंडिया किड्स' करेंगे होस्ट

एक्टर जय भानुशाली अब आपको 'द वॉइस इंडिया किड्स' को होस्ट करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
जय भानुशाली
जय भानुशाली

अभिनेता जय भानुशाली ने आगामी रियलिटी शो 'द वॉइस इंडिया किड्स' की मेजबानी करने की पुष्टि कर दी है. यह शो बच्चों के गायन पर अधारित है.

जय सिंगर-कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा के साथ शो की मेजबानी करेंगे. 'द वॉइस इंडिया' शो के सफलता के बाद, निर्माता 'द वॉइस इंडिया किड्स' लेकर आ रहे हैं जो 6 से 14 वर्ष के बच्चों को राष्ट्रीय मंच पर अपनी गायन प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका प्रदान करेगी.

जय ने एक बयान में कहा , 'मैंने 'वॉइस ऑफ इंडिया' का पहला सीजन देखा है, यह बहुत मजेदार था. मुझे पहले सीजन का सब कुछ इतना पसंद आया कि मेरे पास दूसरे सीजन को ना कहने का कोई कारण नहीं था.'

इस शो में नीति मोहन, शान और शेखर रवजियानी कोच की भूमिका में हैं. यह शो एंड टीवी पर प्रसारित होगा. जय पहले भी 'डांस इंडिया डांस' और 'दिल से नाचे इंडिया वाले' शो में अपना एंकरिंग कौशल दिखा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement