scorecardresearch
 

'बड़े अच्छे लगते हैं' ने भारतीय टीवी उद्योग में बनाया नया बेंचमार्क: जय

तीन साल पहले शुरू हुआ लोकप्रिय धारावाहिक 'बड़े अच्छे लगते हैं' हाल ही में खत्म हुआ है. अभिनेता जय कालरा कहते हैं कि यह कार्यक्रम भारतीय टीवी उद्योग में नयापन लेकर आया. जय अब अपने नए कार्यक्रम 'लौट आओ तृषा' की सफलता की उम्मीद करते हैं.

Advertisement
X
जय कालरा
जय कालरा

तीन साल पहले शुरू हुआ लोकप्रिय धारावाहिक 'बड़े अच्छे लगते हैं' हाल ही में खत्म हुआ है. अभिनेता जय कालरा कहते हैं कि यह कार्यक्रम भारतीय टीवी उद्योग में नयापन लेकर आया. जय अब अपने नए कार्यक्रम 'लौट आओ तृषा' की सफलता की उम्मीद करते हैं.

एकता कपूर के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में राम कपूर और साक्षी तंवर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. कार्यक्रम में जय, राम के करीबी दोस्त और व्यावसायिक साझेदार विक्रम शेरगिल के किरदार में नजर आए थे.

दो अलग व्यक्तित्व वाले व्यक्तियों में शादी के बाद होने वाले प्यार की कहानी पर आधारित 'बड़े अच्छे लगते हैं' तीन साल के बाद पिछले सप्ताह ही बंद हुआ है. जय ने बताया, 'यह सफर सुहाना था. हमारा एक दूसरे के साथ अच्छा संबंध बना. 'बड़े अच्छे लगते हैं' के कलाकार और टीम मेरे दूसरे परिवार की तरह हैं. यह दुखद है कि अब हमें अलग होना पड़ेगा.'

देखिए, इंडिया इंटरनेशनल ज्‍वेलरी वीक में सितारों का जलवा

जय ने कहा, 'शो उस समय आया जब उद्योग को नए पन की जरूरत थी. इस शो ने उद्योग में नई पहचान कायम की. यह अपनी तरह का अकेला कार्यक्रम था.'

Advertisement

जय ने बताया कि यह कार्यक्रम उनके लिए कितना खास था, 'किस देश में है मेरा दिल' में मैंने नकारात्मक किरदर किया था. इसके बाद मेरे पास ऐसे किरदारों की पेशकश आई. 'बड़े अच्छे.' में ऐसा काम करने का मौका मिला जो मैंने पहले कभी नहीं किया था. यह बिल्कुल जुदा और रोमांचक था.'

जय का नया कार्यक्रम 'लौट आओ तृषा' लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होने जा रहा है. इसमें अभिनेत्री भाग्यश्री भी नजर आएंगी.

कार्यक्रम में अपने किरदार के बारे में ज्यादा न बताते हुए जय ने कहा, 'यह सकारात्मक भूमिका है. मैंने पटकथा पढ़ते ही इसके लिए हां कर दी थी.'

जय ने 'पेज 3', 'शागिर्द' और 'लव यू..मिस्टर कलाकार' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

अफवाहें हैं कि जय पहले निर्देशन भी कर चुके हैं. इसका खंडन करते हुए जय ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि अफवाह किसने फैलाई. निर्देशन में हाथ आजमान चाहता हूं, लेकिन इस समय मेरा ध्यान अभिनय पर है.'

Advertisement
Advertisement