scorecardresearch
 

विलेन अवतार में नजर आएंगे सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा

लोगों को हंसाकर लोटपोट करने वाले जाने माने हास्य कलाकार कपिल शर्मा अब अपने हास्य शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में विलेन के किरदार में दिखेंगे.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

लोगों को हंसाकर लोटपोट करने वाले जाने माने हास्य कलाकार कपिल शर्मा अब अपने हास्य शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में विलेन के किरदार में दिखेंगे. इस धारावाहिक ने हाल में एक साल पूरा किया. बीते रविवार को कलर्स चैनल के इस धारावाहिक की पहली वर्षगांठ थी. इसे जोरदार बनाने के लिए धारावाहिक की टीम ने आनेवाली फिल्म 'एक विलेन' के कलाकारों और निर्देशक के साथ एक ग्रैंड एपिसोड बनाने का फैसला किया.

एक बयान के अनुसार, इस एपिसोड के लिए कपिल ने खुद को सिट्टू नाम के एक डॉन के किरदार में पेश करने का निर्णय लिया. निर्देशक मोहित सूरी और श्रद्धा कपूर पहली बार इस शो का हिस्सा बने. फिल्म 'एक विलेन' के कलाकार इस शो में डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' की तर्ज पर अगले बिग विलेन के लिए शो 'विलेन दिखला जा' के लिए ऑडिशन लेते दिखे.

Advertisement
Advertisement